Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आगरा जिला अस्पताल में हंगामा, मरीज और तीमारदार हुए परेशान

District hospital Agra

District hospital Agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा हो गया जब फार्मासिस्टों को डॉक्टर द्वारा सीनियर लैब टेक्नीशियन पर FIR दर्ज होने की जानकारी मिली। जिसके बाद फार्मासिस्ट एसोसिएशन और कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। फार्मासिस्टों का आरोप है कि जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर प्राइवेट लैब की जांचे जबरन जिला अस्पताल में कराते हैं और मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर एन एम शर्मा अपनी दबंगई के लिए जिला अस्पताल में जाने जाते हैं। 24 जनवरी को अपनी प्राइवेट लाइफ की एक जांच लेकर जब हो सीनियर लैब टेक्नीशियन के पास पहुंचे। दोनों ने इसका विरोध किया। जिसको लेकर दोनों में तीखी झड़प हो गई। जिसके बाद आरोपी डॉक्टर ने सीनियर लैब टेक्नीशियन के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है। FIR की जानकारी होने के साथ ही बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट और नर्सों के साथ कर्मचारी भी डॉक्टरों के खिलाफ हो गए।

इसके बाद जमकर धरना प्रदर्शन हुआ। मौके पर पहुंचे कर्मचारी संघ के नेताओं का कहना था कि आरोपी डॉक्टर किसी के साथ भी बदतमीजी और मारपीट पर उतारू हो जाता है जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई नहीं की तो चिकित्सीय सेवाएं भी ठप कर दी जाएंगी। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेश बघेल और सीनियर लैब टेक्नीशियन एसके गुप्ता ने बताया कि साथ ही कर्मचारी नेताओं की मांग है कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाय।

इस मामले पर जब जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर सुबोध कुमार से कर्मचारियों ने मुलाकात की तो CMS दोनों ही पक्षों में समझौता कराने की बात कही। जिस पर कर्मचारी संघ तैयार नहीं हुआ और कार्रवाई ना होने की स्थिति में जिला अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं ठप करने का ऐलान कर दिया है।

Related posts

गोरखपुर में एक ऐसा हिन्दू परिवार जो रखता है रमजान का 30 रोज़ा!

Mohammad Zahid
8 years ago

वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भदोही हादसे में घायल छात्रों से मिलने पहुंचे सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल

UP ORG DESK
6 years ago

दहेज की मांग पूरी न होने को लेकर पति ने पत्नी की गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी पति सहित दो के खिलाफ किया मामला दर्ज, तीनो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव को कब्ज़े में लिया, थाना कोतवाली शहर के धारूवाला मण्डवली इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version