उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रसोई गैस की कालाबाजारी(domestic gas black marketing) को रोकने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत जिला प्रशासन द्वारा राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है।

1 अगस्त से गैस एजेंसियों पर पड़ेगा छापा(domestic gas black marketing):

  • लखनऊ जिला प्रशासन रसोई गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए तैयारी कर रहा है।
  • जिसमें जिला प्रशासन द्वारा लखनऊ में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जायेगा।
  • जिसके तहत जिला प्रशासन बड़े पैमाने पर गैस एजेंसियों में छापे मारेगा।
  • यह छापा रसोई गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए किया जा रहा है।
  • जिला प्रशासन द्वारा यह छापे मारने का अभियान 1 अगस्त से शुरू किया जायेगा।

डीएम कौशल राज शर्मा ने जारी किये आदेश(domestic gas black marketing):

  • रसोई गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए लखनऊ जिले की एजेंसियों में बड़े पैमाने पर छापे मारे जायेंगे।
  • जिसका आदेश लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जारी कर दिया है।
  • यह अभियान रसोई गैस की चोरी पर लगाम लगाने के लिए किया जा रहा है।

ऐसे कैसे रुकेगी कालाबाजारी?(domestic gas black marketing):

  • लखनऊ जिला प्रशासन भले ही रसोई गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिये अभियान चलाने वाला हो,
  • लेकिन अभियान में छापे मारने की जानकारी 10 दिन पहले मीडिया को दे देने से कालाबाजारी को रोकना संभव होगा?
  • जबकि कालाबाजारी करने वाले भी कहीं न कहीं खबरों पर अपडेट रहते हैं।
  • ऐसे में जिला प्रशासन की रसोई गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए कोशिश की सफलता के आसार काफी कम हैं।
  • 10 दिन पहले छापा मारने की खबर क्या कालाबाजारियों को सचेत नहीं कर देगी।
  • इस तरह तो सिर्फ आप उन्हें ही पकड़ पाएंगे जो छोटे स्तर पर कालाबाजारी करते हैं।
  • जबकि, गैस एजेंसियां जो भी कालाबाजारी में लिप्त हैं, वे आसानी से इस अभियान से बचकर निकल सकती हैं।
  • ऐसे में जिलाधिकारी की ये 10 दिन पहले की घोषणा कितनी कामयाब होगी, वो 1 अगस्त के बाद पता चल जायेगा।

ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक के गनर सहित 3 लोगों ने लड़की से किया गैंगरेप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें