उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार एक के बाद एक रेल हादसे हो रहे हैं, इसी क्रम में गुरुवार 29 जून को सूबे के फैजाबाद जिले में दून एक्सप्रेस पटरी से उतर(doon express derailed) गयी है। घटना के बाद मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं।

दून एक्सप्रेस का 1 डिब्बा पटरी से उतरा(doon express derailed):

  • उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
  • इसी क्रम में सूबे के फैजाबाद जिले में दून एक्सप्रेस का 1 डिब्बा पटरी से उतर गया है।
  • मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं।
  • हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

हादसों के बाद भी नहीं चेत रहा है रेल मंत्रालय(doon express derailed):

  • 26 जून को मवैया क्रासिंग के पास एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंट गई।
  • इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी।
  • कपलिंग खुलने से इंजन और डिब्बे एक दूसरे से अलग हो गए और काफी दूर निकल गए थे।
  • हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
  • 26 जून को मुजफ्फरपुर में कुढ़नी व तुर्की के बीच छपरा-टाटा एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई।
  • यहां तेज रफ्तार ट्रेन से सिग्नल ठीक करने के लिए लगाई गई लोहे की सीढ़ी गिरकर टकरा गई।
  • इस हादसे के दौरान जनरल कोच की तीन बोगियों में खिड़की और गेट पर बैठे एक दर्जन से अधिक यात्री लोहे की सीढ़ी टकराने से बुरी तरह घायल हो गए।
  • इस घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब ट्रेन मुजफ्फरपुर के तुर्की स्टेशन पर रुकी।
  • हादसे में घायल यात्रियों ने उपचार के लिए रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया था।

ये भी पढ़ें: विवादित बयान के लिए इस नेता ने किया आजम की ‘जीभ काटने’ का ऐलान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें