राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। हत्यारों ने दोनों की हत्या करने के बाद पिपरसंड रेलवे लाइन के किनारे रस्सी से बांधकर शवों को फेंक दिया और फरार हो गए। बताया जा रहा है दोनों युवक काकोरी थाना क्षेत्र के हर्दोइय के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान हो गई है। हलाकि थाना प्रभारी बंथरा ने मर्डर की घटना से इंकार करते हुए बताया कि दोनों युवकों के शव रेलवे लाइन पर मिले हैं तो सकता है ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई हो। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
बंथरा में दो युवकों की गला काटकर हत्या, मचा हड़कंप!
