उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला में क्राइम कंट्रोल करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। इसमें एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई वहीं, दूसरे की गला घोंटकर हत्या की गई। दिल को झकझोर देने वाली इस वारदात की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की जानकारी मिलते अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके से घटना फिंगर प्रिंट, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से साक्ष्य लिए। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं तनाव को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इलाहाबाद में डबल मर्डर: एक युवक की गला रेतकर दूसरे की गला घोंटकर हत्या

double murder In Allahabad: two man killed in Daranganj police station