Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीतापुर में दो मासूम बेटियों की हत्या, बोरे में शव भरकर नदी में फेंक गए हत्यारे

double Murder in sitapur

एक तरफ जहां पूरे देश में लोग मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोग नदियों में सुबह से डुबकियां लगा रहे थे। वहीं उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शारदा नदी की सहायक नदी में दो बेटियों की हत्या करके फेंकी गई लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। दिल को झकझोर देने वाली ये वारदात की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी के बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी मिलते SP सीतापुर आनंद कुलकर्णी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अभी तक यह पता नहीं लग पाया है की इन बेटियों की हत्या करके कौन फेंक गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में तफ्तीश कर रही है।

double Murder in sitapur1

बोरे के भीतर बैग में फेंकी गई लाश

थाना प्रभारी हरगांव अश्वनी पांडेय ने बताया कि हरगांव थाना क्षेत्र के कबीरपुर पुल शारदा की सहायक नदी पर बना हुआ है। आज सुबह करीब 11:00 बजे ग्रामीण जब नदी के किनारे गए तो उन्हें एक बोरी पड़ी मिली। बोरी में उन्होंने देखा कि एक बच्ची की लाश है। इससे कुछ दूर पर दूसरी बोरी पड़ी थी। उसमें भी एक लड़की की लाश मिली। यह देख ग्रामीण सन्न रह गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी हरगांव ने बताया कि जब उन्होंने मौके पर जाकर नदी से बोरे निकलवाए तो दोनों बोरों में लड़की के शव थे। उन्होंने शवों को बाहर निकलवाया तो एक में 12 साल की लड़की की लाश मिली, दूसरे में बोरे के भीतर बैग में 6 साल की बच्ची की लाश मिली।

नदी में डूबने के बांध दी नमक की बोरी

थाना प्रभारी ने बताया कि अभी दोनों बच्चियों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पता लगाया जा रहा है कि बेटियों की हत्या करके शव बोरे में भरकर कौन फेंक गया। पड़ताल में ये भी पता चला है कि दोनों के नाक और सिर पर चोट के भी निशान, गले पर कसाव के निशान थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या करके शव को फेंका गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, लाशों को नदी में डुबाने के लिए हत्यारों ने नमक की बोरी में बांधकर उन्हें फेंका ताकि वह नदी में डूब जाए। फिलहाल यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस के हाथ हत्यारों की गर्दन तक कब पहुंचते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर के हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Related posts

पूर्व विधायक राकेश सिंह की जमानत पर हाई कोर्ट में सुनवाई आज, तस्करी की विदेशी पिस्टल में 27 फरवरी से जेल में बंद है पूर्व विधायक राकेश सिंह, राकेश सिंह के फ्लैट से ब्राजील मेड 9एमएम की पिस्टल हुई थी बरामद, पिछले ही दिनों पूर्व विधायक को अलीगढ़ से एटा जेल में किया गया था शिफ्ट, छर्रा विधानसभा से सपा के हैं पूर्व विधायक राकेश सिंह।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

डॉक्टर की पत्नी ने पत्रकार पर कराया मामला दर्ज, पत्रकारों ने डॉ के विरोध में दिया एसपी को ज्ञापन, लगातार खबरें लिखने से खिन्न था डॉक्टर डी के राज, पीड़ित पत्रकार ने लगाया डॉ पर झूठी कार्यवाही का आरोप।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

दुर्गापूजा, मोहर्रम को लेकर यूपी के 35 जिले संवेदनशील

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version