सूबे में अपराधियों और कुख्यातों पर एनकाउंटर के ज़रिये अपना खौफ बैठाने का दावा कर अपनी पीठ थपथपाने वाली यूपी पुलिस के ये दावे खोखले से नज़र आ रहे हैं। मेरठ में व्यस्त इलाके में एक दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर बदमाश बड़ी ही आसानी से फरार हो गए और मेरठ पुलिस पीछे हाथ मलती रह गई। (Double Murder)

  • डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
  • सूचना पाकर मौके पर पुलिस सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
  • यहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला? (Double Murder)

  • दरअसल, मामला मेरठ के थाना नौचन्दी क्षेत्र के ढ़वाईनगर इलाके का है।
  • यहां सलीम नाम के व्यक्ति के डेरी थी और उसी डेरी पर वो अपना दूध का कारोबार चला रहा था।
  • गुरुवार की देर शाम जब सलीम अपनी डेरी पर बैठा था तभी एक मोटरसाईकिल पर सवार दो बदमाश आये और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
  • जिसमे सलीम और उसकी डेरी पर काम करने वाले युवक सनी को कई गोलियां लगी।
  • गोली लगने से सलीम डेरी पर काम करने वाले सनी की मौके पर ही मौत हो गई।
  • जबकि सलीम को आनन-फानन में नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान सलीम ने भी दम तोड़ दिया।
  • इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और डरे सहमे लोग अपने घरो में घुस गए।
  • घटना की सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की छानबीन में जुट गए।
  • पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है।
  • बाकी बात पुलिस जांच में साफ़ हो जाएगी।
  • साथ ही पुलिस जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
  • बहरहाल, अपराधियों पर नकेल कसने का दावा कर रही पुलिस को ये वारदात कर बदमाशों ने पुलिस के दावो की कलई खोल कर रख दी है। (Double Murder)
  • अब देखना ये होगा की आखिर ये हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में कब तक आ पाते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें