उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला और उसके बेटे को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई। इसमें तीन बदमाश एक महिला को गोलियों से भूनते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दिल को झकझोर देने वाले इस डबल मर्डर की घटना में विपक्षियों ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए अपराधियों को सीधे एनकाउंटर करने के लिए दिए हैं। लेकिन अधिकारी सही से काम नहीं कर रहे हैं। वह खुद थाने पहुंचे और लापरवाह पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग की है। एसएसपी मंजिल सैनी ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

अगले पेज पर देखिये दिल को दहला देने वाला घटना का सीसीटीवी फुटेज….

पुरानी रंजिश के चलते मां-बेटे की हत्या

जानकारी के मुताबिक, परतापुर थाना क्षेत्र के सोरखा गांव में बुधवार को घर पर बैठे मां-बेटे को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद घर के बाद चारपाई पर बैठी मां को 25 सेकेंड में करीब 10 गोलियां मारी। दिनदहाड़े तीन युवकों ने घर में घुस कर मां-बेेटे को गोलियों से भून डाला। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मंजिल सैनी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट दस्ता और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी सैम्पल लिए हैं। घटना स्थल से पुलिस को एक दर्जन खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि हत्या की इस वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान हो गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

दो आरोपियों की हुई पहचान, भाई और भांजे ने की हत्या

मेरठ एडीजी जोन प्रशांत कुमार का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। 16 अक्टूबर 2016 महिला के पति नरेंद्र की भी रंजिश में हत्या की गई थी। हत्या के मामले में पत्नी निशचर कौर चश्मदीद गवाह गवाह थी। बताया जा रहा है कि गुरूवार को कोर्ट में गवाही होनी थी। नरेंद्र की हत्या में नामजद आरोपी जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक रंजिश में महिला की हत्या महिला के भाई बांगे और भांजे गोलू ने की है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें