सोनभद्र जिले में हो रहे सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हुए हैं। जहां उन्होंने कहा कि आज भी दहेज एक चुनौती है। कन्याएं दहेज की भेंट चढ़ जाती हैं। वहीं सोनभद्र की सुन्दरता के बारे में बोलते हुए कहा कि सोनभद्र प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए जाना जाता है। ‘सबसे प्राचीन जीवाश्म सोनभद्र में पाई जाती है’। । इस दौरान वह डायट परिसर में सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया।

1001 जोड़ों को दिया आशीर्वाद

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1001 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ।
  • सोनभद्र प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए जाना जाता है।
  • सोनभद्र जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है।
  • ‘सबसे प्राचीन जीवाश्म सोनभद्र में पाई जाती है’।
  • ‘बाबा बृजेंद्रनाथ योगी प्रसिद्ध स्थल सोनभद्र में’।
  • बाबा बृजेंद्रनाथ वरूण देवता के रुप में जाने जाते हैं।
  • सोनभद्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं।
  • योजनाओं को बिना भेदभाव लागू कर रहे।
  • निचले स्तर तक योजनाएं जा रही हैं।
  • गरीब कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम।

दिव्यांगों को वितरित करेंगे ट्राई साइकिल

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 1001 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
  • विभिन्न विभागों के कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण करेंगे।
  • विकास खंड बभनी को ओडीएफ घोषित किया।
  • वहीं मिशन सोन स्वावलंबन के अंतर्गत एनआरएलएम समूहों के महिलाओं को 101 सिलाई केंद्र बनाने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण और सीएसआर/डीएमएफ मद से स्थापित हो रही चार फ्लाई ऐश ब्रिक (परियोजनाओं से निकलने वाली राख से ईट निर्माण) मशीन का शिलान्यास किया।
  •  प्राथमिक विद्यालय पटवध प्रथम का निरीक्षण, बच्चों को स्कूल ड्रेस, बैग का वितरण, सोन स्कूल स्वावलंबन की शुरूआत कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
  • इस दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वहां से प्रस्थान कर दो बजे लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह राबट्र्सगंज पहुंचेेंगे।

ये भी पढ़ेंः

लविवि विवाद के बाद आज खुलेगा विश्वविद्यालय, लूटा कार्य बहिष्कार पर अड़ा

पुराने लखनऊ को तीन पुलों के लिए मिले 274 करोड़ रुपये, राजनाथ करेंगे शिलान्यास

पुलिस ने समय पर नहीं की कार्रवाई : वीसी एसपी सिंह

मुख्यमंत्री यूपी में लोकतंत्र समाप्त करने का कर रहे प्रयास: रालोद

सोनभद्रः सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे सीएम योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें