बलरामपुर: आग में दर्जनों घर जलकर हुए राख

  • कोतवाली जरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बंसतपुर मे सुबह 8 बजे के समय अज्ञात कारण से लगी आग में दर्जन भर घरव जलकर राख हुए।
  • गुलाम वारिस द्वारा बताया जाता है कि सुबह के समय कौरा ताप रहे थे और घर से जाने के समय आग बुझा कर चले गए औरअचानक आग लग गई।
  • ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नही पाया गया।
  • मौके पर फायर बिर्गेड की गाड़ी पहुँच कर आग बुझाने में सफल रही ।
  • जब तक दर्जनों लोगो के घर मे रखा अनाज,बर्तन,कपड़ा,आदि सामान जलकर स्वाहा हो गया।अगिन कांड में गुलाम वारिस की 2बकरी व घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन अन्य सामान जल गया ।
  • इसी प्रकार मैनुद्दीन ,साधु रमेश कुमार ,बाबू राम, राम समुझ संत गुलाम, घनश्याम ,रामकिशुन, संजय कुमार ,मोहम्मद आरिफ, आदि दर्जनों लोगों के घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन साइकिल आदि सामान जलकर राख हो गया ।
  • जरवा कोतवाल मौके पर पहुँच कर घटना के बारे में जानकारी ली।
  • क्षेत्रीय लेखपाल घटना स्थल पर पहुंचकर अगिन कांड में हुए नुकसान की आकलन की ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें