पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराधियों और बदमाशों के दिलों से पुलिस का खौफ ख़त्म हो चूका है. शायद यही वजह है की पश्चिमी यूपी में अपराध दर बेहद तेज़ी से बढती जा रही है. ताज़ा मामला यूपी के मेरठ का है जहाँ आज बेख़ौफ़ अपराधियों ने थाना किठौर स्थित शोलदा ग्राम में 1 घंटे तक लूट मचाई.
ये है पूरा मामला-
https://www.youtube.com/watch?v=B-8oTklZ1qM&feature=youtu.be
- उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना किठौर स्थित ग्राम शोलदा में आज 12 बदमाशो ने जमकर लूटपाट की.
- बात दें की देर रात के ग्राम शोलदा में जंगल की ओर से दाखिल हुए 12 बदमाशो ने असलाहों के साथ एक घर को निशाना बनाया.
- जिसके बाद उन्होंने मकान मालिक राजीव व संजीव के परिजनों को रसोई में बंद कर जमकर लूटपाट मचाई.
- इस दौरान बदमाशों ने महिलाओ व बच्चों को धमकाते हुए मारपीट भी की.
- करीब 1 घन्टा तक ये बेखौफ बदमाश घर मे लूटपाट मचाते रहे.
- इन बदमाशों की हद यहाँ ही खत्म नही हुई.
- बदमाशो ने बराबर में ही एक कीटनाशक की दुकान में भी जमकर लूटपाट की.
- जिसमें उन्होंने दुकान स्वामी मनोज को गन पॉइन्ट पर बंधक बनाकर करीब 20 हजार की दवाई लूट ली.
- जबकि बदमाश घर मे रखे करीब 2,70000 रुपये व लाखो के गहने लूटकर फरार हो गए.
- इस दौरान बदमाश मकान में खड़ी 2 बाइकों को भी साथ ले गए.
- हालांकि ये बाइकें सुबह जंगल मे खड़ी मिली.
- इस दौरान बदमाशो के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घर वालों से मामले की पूरी जानकारी ली.
- लेकिन पुलिस को अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है.
- बता दें की पुलिस के आला अधिकारी भी इस मामले पर कुछ बोलने से बचते हुए नजर आए.