उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को डा. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के 14वें दीक्षान्त समारोह के अवसर पर छात्र-छात्राओं पदक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. वी.के. सारस्वत, कुलपति प्रो. विनय पाठक, अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।

सम्मानित हुए छात्र-छात्राएं

  • राज्यपाल राम नाईक ने डा. वी.के. सारस्वत व 47 शोधार्थियों को पी.एचडी उपाधि देकर सम्मानित किया।
  • वहीं सभी पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा आयुषी अग्रवाल को कुलाधिपति पदक दिया गया।
  • साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक से सम्मानित किया।
  • राज्यपाल ने कहा कि दीक्षान्त समारोह में 63412 लोगों को उपाधि प्रदान की गई।
  • उन्होंने पदक प्राप्त करने वालों का विशेष अभिनन्दन करते हुए 64 पदक वितरित किये।
  • इसमें छात्राओं की संख्या 38 और छात्रों की संख्या 26 है।
  • उन्होंने कहा कि छात्र होशियार हो जायें क्योंकि पदक प्राप्त करने में लड़कियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है।
  • उन्होंने कहा कि यह आंकड़े भारत में महिला सशक्तिकरण के परिचायक हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें