भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रवक्ता के लिए लिखित परीक्षा व इंटरव्यू कराए जाने को मजाक करार दिया है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी सभी परीक्षा में जनता द्वारा फेल किये जा चुके है, फिर प्रवक्ता क्या करें? कांग्रेस में जमीनी और अनुभवी नेतृत्व समाप्त हो चुका है।  

कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने नकारा:

प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश से श्री राहुल गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी सांसद है फिर भी 2014 और 2017 में कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने नकार दिया। कांग्रेस 2017 के विधानसभा चुनाव में ‘‘27 साल यूपी बेहाल’’ का नारा दिया था, फिर समाजवादी पार्टी के साथ समझौता कर लिया और राहुल गांधी अपना राजनैतिक कैरियर बचाने के लिए साइकिल के कैरियर पर बैठ गए। खुद कांग्रेस अध्यक्ष समय-समय पर अनेक मजाकिया बयान देते रहे है।

प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि राजनैतिक पार्टी में पद और जिम्मेदारियां नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं को उनके कार्य के आधार पर देते है। कांग्रेस के द्वारा प्रवक्ता के लिए परीक्षा का आयोजन इस बात का सबूत है कि कांग्रेस में अब काडर नही बचा है और कांग्रेस वैचारिक दिवालियापन की शिकार है।

ये भी पढ़े: साम्प्रदायिकता भड़काने वालों पर नहीं मुसलमानों पर लगाया रासुका: रिहाई मंच

ये भी पढ़े: शिवपाल-रामगोपाल ने मुलायम के साथ किया धोखा- रामदास अठावले

ये भी पढ़े: गायों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय- डा. चन्द्रमोहन

ये भी पढ़े: गाजीपुर: बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा विकास से कोसो दूर ये गांव

ये भी पढ़े: रामपुर : सपा छात्र सभा के नगराध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़े: तन्वी पासपोर्ट प्रकरण- कुलदीप अपहरण कांड में पुलिस अब तक खाली हाथ

ये भी पढ़े:  नेताजी और अखिलेश को सीएम बनाने के बाद भी हमें कुछ नहीं मिला- शिवपाल यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें