लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय एप्लाइड अर्थशास्त्र विभाग के नेशनल सेमिनार में शनिवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे। उनके साथ केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र, सहित कई भाजपा नेता और सेमिनार में आये अतिथि, छात्र-छात्राएं, और अध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया।
गुजरात मॉडल के बारे में बताया
- कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने बयान में कहा कि मैंने कल जब मैं मीटिंग कर रहा था तो मैंने उनको गुजरात मॉडल के बारे में बताया।
- कहा कि एक ही फॉर्म में उद्योग लगाने की चाहत रखने वालों को बिजली कनेक्शन से लेकर सारी परमिशन मिलती है।
- प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मेरी यही प्राथमिकता है।
- उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टाटा नैनो का प्लांट लगाने गए बहुत दिनों तक प्रदर्शन होता रहा और परमिशन भी नहीं मिली।
- गुजरात में एक ही हफ्ते में सब हो गया।
- डॉ. दिनश शर्मा ने कहा सबसे ज्यादा रोजगार ग्रामोद्योग में मिलता है।
- अंग्रेजो ने इसी को सबसे ज्यादा नुक्सान पहुंचाया।
- जब से कलराज मिश्र लघु उद्योग के मंत्री हुए, तबसे सरकार की प्राथमिकता ग्रामोद्योग ही रहे।
- आईटी क्षेत्र में बेरोजगारों की बाढ़ आ गयी है, लेकिन इस दिशा में हम काम कर रहे हैं।
कलराज मिश्र का मोमेंटो देकर किया गया स्वागत
- कार्यक्रम में पहुंचे कलराज मिश्र का एलयू वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह ने मोमेंटो देकर स्वागत किया।
- रिटायर्ड प्रोफेसरो का इस कार्यक्रम में स्वागत होगा और इमर्जिंग इंडिया एंड सेकंड जनरेशन रिफॉर्म्स: इनिशिएटिव एंड इम्पलिकेशन्स पर दो दिवसीय परिचर्चा होगी।
- इकोनॉमिक्स की हेड प्रोफेसर मधुरिमा लाल ने कहा कि डिप्टी सीएम और मंत्री की उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ गयी।
- मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, स्वाति सिंह भी इस परिचर्चा का हिस्सा बनेंगे।
कलराज ने सोवेनियर का किया विमोचन
- मंत्री कलराज मिश्र ने वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह और एप्लाइड इकोनॉमिक्स की हेड के साथ सोवेनियर का विमोचन किया।
- कलराज ने कहा कि आज इस गोष्ठी में अध्यक्षता कर रहे एलयू वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह, प्रोफेसर मधुरिमा लाल सहित सबका धन्यवाद।
- जिन लोगों ने अपनी ज्ञान की किरण को लाखों को बिखेर कर ज्ञान का उजाला फ़ैलाने वाले शिक्षकों और विद्वजनों, थिंक टैंक को भी धन्यवाद।
- उन्होंने कहा कि ये एलयू सामान्य विश्वविद्यालय नहीं है।
- ऐसे ऐसे लोग यहां से गये जिन्होंने बहुत नाम कमाया।
- मानव संसाधन को बनाने वाला भी ये विश्वविद्यालय है।
- ये सभी क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास का काम पूरी परिपक्वता के साथ आगे बढ़कर करते हैं।
मदन मोहन मालवीय के नाम पर है यह सभागार
- उन्होंने कहा कि जिस मालवीय हाल में ये कार्यक्रम हो रहा है वो महामना मदन मोहन मालवीय के नाम पर है।
- वो हर दृष्टिकोण से महामना थे, वो दूरदर्शी थे।
- इस हाल में बैठकर उस दूरदर्शी महापंडित के विचारों के अनुरूप भारत की दूसरी पीढ़ी जो हिंदुस्तान को आगे बढ़ा सकेगी उस पर काम होना है, विचार होना है।
- दुनिया की आकांक्षा और अपेक्षा हिनदुस्तां की ओर है।
- यहां के 3 वर्षो में हिंदुस्तान की आर्थिक गति सबसे तेज़ी से चलने वाली है।
- ये सर्वेक्षण इसलिए आया की जिसके आधार पर काम करने की आवश्यकता थी उस पर काम हुआ।
प्रधानमंत्री की जनधन योजना की तारीफ
- कलराज मिश्र ने कहा कि आम आदमी भी सहभागी बने देश की प्रगति में तो प्रधानमंत्री ने जनधन योजना चलायी, ज़ीरो बैलेंस का खाता खुलवाया।
- जिसके पास 500 या 1000 रूपये हों उसको भी इकनोमिक सेन्स होना चाहिए।
- जब बैंक अधिकारी घर पर जाता था तो गरीब का भी स्वाभिमान जग जाता था।
- 25 करोड़ परिवारों का खाता खुला और 45 लाख करोड़ का इकनोमिक इंकलुजन हुआ।
- मुद्रा योजना पर बोलते हुए मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि मुद्रा से धोबी, नाई, सब्जी वाला ये सब लोग लाभान्वित हुए।
- पहले 20 हज़ार करोड़ दिए अब ये बढ़कर 1 लाख 25 हज़ार करोड़ हुआ और अब ये 1 लाख 80 हज़ार करोड़ हम करने जा रहे।
- कलराज मिश्र ने कहा कि गांव का व्यक्ति पढ़ा लिखा नहीं लेकिन स्वरोजगार को बढ़ावा देता है। कई आद्योगिक क्रांतिया इसी का परिणाम थी। अब हमने इसके साथ टेक्नोलॉजी को जोड़ दिया।
भारत चौथी आद्योगिक क्रांति के लिए तैयार
कलराज मिश्र ने कहा कि जिस तरह भारत के अंदर डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। - उस आधार पर कह सकते कि भारत चौथी आद्योगिक क्रांति के लिए तैयार कर रहा है।
- कलराज मिश्र ने कहा कि जिस तरह भारत के अंदर डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है।
- उस आधार पर कह सकते कि भारत चौथी आद्योगिक क्रांति के लिए तैयार कर रहा है।
- मंत्री कलराज ने कहा कि उद्योग टेक्नोलॉजी से जुड़ा और जो भी इस नए आधार पर काम करना चाहते उनको सुविधा दी जाये। हम उनको एडवांस में पैसे भी देंगे।
- बढ़ने का पूर्व अवसर प्रदान कर रहे, डिजिटल इंडिया और इनोवेशन को दिशा में काम कर रहे।
स्किल इंडिया पर करना होगा काम
- मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि उद्योग टेक्नोलॉजी से जुड़ा और जो भी इस नए आधार पर काम करना चाहते उनको सुविधा दी जाये।
- हम उनको एडवांस में पैसे भी देंगे, बढ़ने का पूर्व अवसर प्रदान कर रहे, डिजिटल इंडिया और इनोवेशन को दिशा में काम कर रहे।
- उद्यमिता का विकास और रोजगार का सृजन जरूरी है।
- इसमें मेरा मंत्रालय काम कर रहा है।
- मेरे दोनों क्षेत्रों को मिलाकर भारत के जीडीपी में 13 परसेंट और एम्प्लॉयमेंट सेक्टर में 18 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है।
- सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग किसी भी देश के विकास का आधार है।
- ये आधार स्तंभ है तो इसकी त्रुटियों और चुनौतियों पर ध्यान देना होगा।
- प्रधानमंत्री ने एलान किया कि हमारे यहां निवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ने के लिए मेक इन इंडिया पर काम करना होगा।
- अपने देश की मार्किट में कम्पटीशन के लिए मेक इन इंडिया को महत्वपूर्ण बनाने के लिए स्किल इंडिया पर काम करना होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.