समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला थमा नहीं है. इसी क्रम में हाल में ही एक और दिग्गज नेता ने सपा (sp leader) से इस्तीफा दे दिया था और आज उन्होंने तमाम समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्या और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

https://youtu.be/Q2uSnm8Puns

अपने समर्थकों के साथ सपा नेत्री डॉ श्वेता सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंची थीं. सपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता है. मुझे 10 महीने तक लखनऊ पूर्वी का उम्मीदवार घोषित करने के बाद भी टिकट काट दिया गया. सपा में मेरी उपेक्षा हुई उसी से आहत होकर बीजेपी में शामिल होने जा रही है.

श्वेता सिंह भी भाजपा में हो सकती हैं शामिल:

  • बीजेपी मुख्यालय पहुँचते ही श्वेता सिंह ने सपा पर हमला बोल दिया.
  • श्वेता सिंह सपा से लखनऊ (पूर्व) विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित की गई थीं.
  • लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट काट दिया गया था.
  • श्वेता सिंह अपना टिकट काटे जाने से सपा (sp leader) नेतृत्व ने पिछले काफी दिनों से नाराज चल रही थीं.
  • इन्हीं बातों का जिक्र आज श्वेता सिंह ने भी किया.
  • उन्होंने कहा कि सपा में किसी की कद्र नहीं है इसलिए वो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने जा रही हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें