आज विद्यालय में छात्राओं को आत्मसुरक्षा हेतु निःशुल्क मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये ‘ड्रैगन अकादमी आफ मार्शल आर्टस’ के सहयोग से तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया किया गया।

dragon academy of martial arts

एक लक्ष्य जिसमें ‘मिशन ब्लैक बेल्ट’, ‘छेड़छाड़ निरोधक कार्यशाला’ एवं ‘आत्मरक्षा’ का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम की संयोजिका विद्यालय की शिक्षिका एवं एनी.सी.सी. प्रभारी ले. डा. उषा रानी सिंहछात्राओं को निडर, निर्भय व महिला सशक्तिकरण के लिये लगातार कार्य कर रही है। इस कार्यशाला में लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया।

dragon academy of martial arts

आत्मरक्षा की दी जा रही ट्रेनिंग:

  • अपना बचाव किस तरह से करें, इसके लिये कई तरह की तकनीकें सिखाई जा रही है.
  • जिसमें पंच मारना, स्थिति अनुसार किसी की पकड़ से निकलना , घायल करना है.
  • मजबूत पकड़ को आसानी से कमजोर करना.
  • किस तरह अपनी आवाज लोगो तक पहुॅचाना इत्यादि.
  • विद्यालय की प्राचार्या डा. अमिता सक्सेना ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया.
  • ड्रैगन अकादमी आफ मार्शल आर्टस के मुख्य प्रशिक्षक जे.पी. त्रिपाठी व उनकी टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें