Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सी.सी.टी.वी. सर्विलांस कैमरा टेक्नोलॉजी ‘दृष्टिकोण’ सम्मेलन यूपी 100

Cctv Survillance Camera Technology Conference UP 100

Cctv Survillance Camera Technology Conference UP 100

राज्य स्तरीय पुलिस इमरजेंसी प्रबंधन प्रणाली और पुलिस अनुसंधान निगम विकास विरोधी पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को यूपी 100 भवन में ‘दृष्टिकोण’ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यूपी 100 के एसपी मोहित गुप्ता ने बताया इसमें वीडियो एनालिसिस के लिए कई कंपनियों ने प्रेजेंटेशन दिया। इसके अतिरिक्त सम्बंधित उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। सम्मलेन में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से करीब 50 से अधिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

कैमरा आप को सतर्क करने के साथ देगा पुलिस को सूचना

यूपी 100 के एडीजी आदित्य मिश्रा ने बताया कि आपके इर्द-गिर्द होने वाली अनचाही हलचल पर बिल्डिंग में लगा कैमरा न सिर्फ आपको सतर्क करेगा बल्कि इसकी सूचना पुलिस को देगा। इसके बाद चंद मिनटों में पुलिस मौके पर होगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह सेवा जल्द ही यूपी वासियों के लिए उपलब्ध होगी। आने वाले दिनों में क्लाउड सर्वर पर उपलब्ध फीड का वीडियो एनालिसिस के माध्यम से अलर्ट सेट किया जा सकता है। इससे संबंधित कैमरे के दायरे में होने वाली अनचाही हलचल की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को पहुंच जाएगी, फिर कंट्रोल रूम से यही सूचना नजदीकी पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) को मिलेगी और तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी।

विदेशों में बेहद कारगर साबित हो रही है तकनीक

बृहस्पतिवार को सीसीटीवी सर्विलांस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस ‘दृष्टिकोण’ का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस में लखनऊ में इसे पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने पर जोर दिया गया। एडीजी ने बताया कि विदेशों में तकनीक बेहद कारगर साबित हो रही है। भारत में पहली बार इसका प्रयोग करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए क्लाउड सर्वर पर उपलब्ध सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

कैमरा पुलिस के साथ आप को भी भेजेगा अलर्ट मैसेज

एडीजी आदित्य मिश्रा ने बताया कि बाजार में सीसीटीवी कैमरे आ रहे हैं वह आईपी बेस्ड हैं। इन कैमरों में जीपीएस चिप का भी विकल्प है, जो इनकी लोकेशन बताएगा। इन कैमरों में जिस तरह का अलर्ट सेट होगा उस तरह की हरकत होने पर सीधे आपके मोबाइल पर मैसेज भेजने के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी एक अलर्ट भेजेगा।

कूड़े के ढेर लगने की सूचना नगर निगम के साथ पहुंचेगी पुलिस कंट्रोल रूम

एडीजी ने बताया कि सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अनचाही हरकत, झगड़ा व अपराधियों के आने पर भी कैमरा पुलिस को सतर्क कर देगा। यह तकनीक पुलिस के साथ नगर निकायों के लिए बेहद उपयोगी है। कूड़े के ढेर लगने की सूचना नगर निकाय के कंट्रोल रूम स्वतः ही पहुंच जाएगी। इसके लिए संबंधित फीड के एक्सेस की परमिशन देनी होगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा बहुत ही कम खर्च में उपलब्ध होगी, हालांकि इसके लिए सेलुलर कंपनी की सेवा भी लेनी होगी।

कैमरा में सेटिंग करके आराम से सोइये

एडीजी आदित्य मिश्रा ने बताया कि अगर आपने अपनी कार के पास कैमरा लगा रखा है और चाहते हैं कि रात 12:00 बजे से सवेरे 6:00 बजे के बीच अगर इसे कोई खोलने की कोशिश करे तो इसकी सूचना मिल जाए। इसके लिए कैमरे में सेटिंग करनी होगी। उसके बाद फीड किए गए समय में कार के पास कोई हरकत होती है तो इसकी सूचना सेटिंग में दिए थे नंबर के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में भी पहुँच जाएगी।

ये भी पढ़ें- बाइक सवार बदमाशों पेट्रोल पंप पर की लूट, विरोध में ग्राहकों को गोली मारी

ये भी पढ़ें- सतकंबीरनगर: पीएम के दौरे से पहले सीएम को मौलाना ने पहनाई टोपी, योगी ने किया इंकार

ये भी पढ़ें- संस्कृति राय हत्याकांड: पुलिस की रडार पर 20 हजार मोबाइल नंबर, जल्द होगा खुलासा

ये भी पढ़ें- सी.सी.टी.वी. सर्विलांस कैमरा टेक्नोलॉजी ‘दृष्टिकोण’ सम्मेलन यूपी 100

ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान युवती को डंडा मारने वाले सिपाही निलंबित, सीएम ने लिया संज्ञान

ये भी पढ़ें- थाने में दलित शिक्षक को भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पैर छूने को किया गया मजबूर

ये भी पढ़ें- बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब का ऑडियो वायरल, पैसे देकर बुलाए थे मौलाना

ये भी पढ़ें- महोबा: ड्रग इंस्पेक्टर 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- मनोज है रियल जिंदगी का सुपर हीरो, लोगों की जान का है रखवाला

ये भी पढ़ें- दबंगों ने दलित के घर में घुसकर किया जानलेवा हमला- वीडियो

ये भी पढ़ें- अमेठी: जमीनी विवाद में रिश्‍ते का कत्‍ल, भाई ने की भाई की हत्‍या

ये भी पढ़ें- दरोगा भर्ती के फिजिकल टेस्ट में अजीब फर्जीवाड़ा: अभ्यर्थी को पुलिस ने दबोचा

Related posts

29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018: सीट बेल्ट-हेलमेट दिवस पर नियमों का पाठ

Sudhir Kumar
6 years ago

अंजुमन इस्लामिया मस्जिद में पढ़ी गई अलविदा की नमाज

Desk
2 years ago

योगी सरकार ने बदला ‘एंटी रोमियो स्क्वॉयड’ का नाम, अखिलेश ने जताई थी आपत्ति!

Abhishek Tripathi
7 years ago
Exit mobile version