जैसे जैसे दीपावली नजदीक आ रही है, मिलवाटखोर सक्रिय हो रहे है. यूपी के बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अलीगढ़ से एनसीआर में आपूर्ति के लिए जा रहा लगभग 4 कुंतल मिलावटी पनीर पकड़ लिया और पनीर की गाड़ी ने जा रहे चालक को भी हिरासत में ले लिया। बरामद पनीर का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। 
4 कुंटल मिलावटी पनीर हुआ जब्त:
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली में खड़ी महेंद्र जीप में रखें ड्रम मिलावटी पनीर से भरे है। दरअसल अलीगढ के पिसावा में स्थित एक फैक्ट्री में बन रहा पनीर गाजियाबाद और एनसीआर में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था कि मुखबीर के जरिये पुलिस को जैसे ही मिलवाटी पनीर की सप्लाई की सूचना मिली, तो बुलंदशहर-देहरादून हाई वें पर पुलिस ने पनीर के ड्रमों से भरी जीप को रोक लिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी दे दी।

कारोबारी ने किया मिलावट से इनकार:

पनीर का कारोबार करने वाले प्रमोद ने बताया कि गाजियाबाद में डेढ महीनें से पनीर की सप्लाई कर रहे है लेकिन आज किसी ने शिकायत कर दी, जिसके बाद पनीर पकड़ा गया। हालांकि प्रमोद पकड़े गये पनीर को शुद्ध बता रहा है।
वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बरामद पनीर को मिलावटी मानते हुए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें