उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से सवारियां लेकर आ रही डबल डेकर बस और एक डीसीएम में भीषण टक्कर हो गई। बस और डीसीएम की टक्कर से चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इस भीषण हादसे में करीबएक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया है। घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं इस हादसे में डीसीएम चालक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है

जानकारी के मुताबिक, घटना हरपालपुर थाना क्षेत्र की है। यहां रविवार सुबह डबल डेकर बस व डीसीएम की कटरा बिल्हौर हाइवे पर मिरगावां के पास सामने से आ रही डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक कन्नौज के रुतौली निवासी ज्ञानेंद्र (45) पुत्र रामलाल और बस चालक मेरठ निवासी शाजिद घायल हो गए। वहीं, बस में सवार अन्य बस यात्रियों में सांडी के धनियामऊ निवासी सिंधू, माधौगंज निवासी विमलेश, टडिय़ावां निवासी सचिन, बिलग्राम के मझकरिया निवासी विष्णू चोटिल हुए। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में सांडी निवासी आरती की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इलाज के दौरान डीसीएम चालक ज्ञानेंद्र ने दम तोड़ दिया। डबल डेकर बस के कंडक्टर शोएब की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

संवाददाता- मनोज तिवारी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें