Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डीसीएम और डबल डेकर बस की टक्कर में चालक की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से सवारियां लेकर आ रही डबल डेकर बस और एक डीसीएम में भीषण टक्कर हो गई। बस और डीसीएम की टक्कर से चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इस भीषण हादसे में करीबएक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया है। घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं इस हादसे में डीसीएम चालक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है

जानकारी के मुताबिक, घटना हरपालपुर थाना क्षेत्र की है। यहां रविवार सुबह डबल डेकर बस व डीसीएम की कटरा बिल्हौर हाइवे पर मिरगावां के पास सामने से आ रही डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक कन्नौज के रुतौली निवासी ज्ञानेंद्र (45) पुत्र रामलाल और बस चालक मेरठ निवासी शाजिद घायल हो गए। वहीं, बस में सवार अन्य बस यात्रियों में सांडी के धनियामऊ निवासी सिंधू, माधौगंज निवासी विमलेश, टडिय़ावां निवासी सचिन, बिलग्राम के मझकरिया निवासी विष्णू चोटिल हुए। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में सांडी निवासी आरती की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इलाज के दौरान डीसीएम चालक ज्ञानेंद्र ने दम तोड़ दिया। डबल डेकर बस के कंडक्टर शोएब की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

संवाददाता- मनोज तिवारी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

जंगल के दुश्मनों ने दुधवा नेशनल पार्क में कटवा दिए 200 करोड़ रूपये के 10 हजार हरे पेड़

Sudhir Kumar
7 years ago

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की प्रेस वार्ता- प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत किसानों से दलहन की होगी खरीद, चना, मसूर, सरसों की खरीद करेगी किसानों से,चना 4400, मसूर 4250, सरसों 3900 रुपये कुंतल मूल्य निर्धारित किया गया, 9 दिन में 1 लाख 1 हज़ार 93 मीट्रिक टन की गेहूँ खरीद हो चुकी है, यूपी के इतिहास में पहला मौका 72 घंटे में किसानों को भुगतान कहते में हो रहा है, सभी किसानों को मौका पोर्टल पर शिकायतें कर दें, एक भी पात्र किसान ऋण मोचन से नहीं छूटेगा, 31 मार्च 2019 के पहले हर किसान के हाथ मे स्वायल हेल्थ कार्ड होगा.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पचास लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

Short News
6 years ago
Exit mobile version