चुनाव आयोग द्वारा यूपी में विधानसभा चुनाव 2017 की तारीखों की घोषणा होते ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसके बाद प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रचार के लिए लगाई गईं होर्डिंग, बैनर और पोस्टर के साथ हूटर लगी कार और लाल नीली बत्ती लगी कारों के खिलाफ अभियान छेड़कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहीं आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ने ड्रोन कैमरे से होर्डिगों और प्रचार सामग्री की निगरानी करवाना शुरू कर दिया है।

देखिये सबसे पहले एक्सक्लूसिव तस्वीरें:

 

[ultimate_gallery id=”43141″]

वीमेन पॉवर लाइन 1090 पर चला चेकिंग अभियान

  • आईजी ने बताया कि आचार संहिता के चलते पुलिस ड्रोन कैमरे से होर्डिगों की निगरानी कर रही है।
  • गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों से कई तस्वीरें ली गईं इनमें होर्डिंग नजर नहीं आ रहे हैं।
  • वहीं, हूटर लगी कारों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
  • गोमतीनगर स्थित ‘वूमेन पावर लाइन 1090’ चौराहे पर यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों में लगी प्रचार सामग्री जब्त की।
  • वहीं एक भाजपा नेता की झंडा लगी कार का भी चालान किया गया।
  • यह अभियान सिर्फ लखनऊ में ही नहीं पूरे यूपी भर में चलाया जा रहा है।
  • पुलिस चेकिंग अभियान में व्यस्त थी। लेकिन इस दौरान उधर से गुजरने वाले वाहनों की लंबी कतारे मुख्य मार्ग पर लग जाने से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
  • चेकिंग अभियान में पुलिस ने कई वाहनों कई वाहनों में लगे पार्टियों के झंडे, हूटर, लाल-नीली बत्तियां उतारी और जुर्माना वसूला।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें