फतेहपुर: भांग के ठेकों पर हो रही मादक पदार्थ की तस्करी

  • जनपद के विभिन्न भांग के ठेकों पर होती है मादक पदार्थ की तस्करी
  • भांग की आड़ में गांजा बेचने का जोरों पर है कारोबार
  • जनपद के आबू नगर ज्वाला गंज लखनऊ बाईपास में गांजा बेचने का वायरल हुआ वीडियो
  • उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जहां एक और अपना एक बड़ा बयान जारी करते हुए कह रहे हैं कि जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की खैर नहीं
  • वहीं फतेहपुर जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह इस बात का ढिंढोरा पीट रहे हैं कि जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी
भांग के ठेके में मादक पदार्थ की बिक्री की जा रही है
  • वही पुलिस चौकी आबू नगर के महज 100 मीटर दूर भांग के ठेके में मादक पदार्थ की बिक्री की जा रही है
  • मादक पदार्थ की बिक्री भांग के ठेके में इस कदर होती है कि जिसका कोई जवाब नहीं डीलर भांग के नाम के आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी का सिलसिला सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चलता है
  • आबू नगर की तो छोड़िए बात शहर कोतवाली के ज्वाला गंज बस स्टॉप चेक पोस्ट से मात्र 20 मीटर की दूरी पर भांग की दुकान में बड़ी तादाद पर मादक पदार्थ दिख रहा है
  • जिसका ठेकेदारों ने ₹40 की छोटी पुड़िया और ₹80 की बड़ी पुलिया और उससे भी अधिक डेड सो रुपए की सबसे बड़ी पुड़िया बनाकर मादक पदार्थ बेचा जा रहा है
  • वहीं अभी हाल ही में खागा टोल टैक्स के समीप एसटीएफ टीम ने 17 बोरे मादक पदार्थ के रात्रि में पकड़कर बरामद किए हैं

17 बोलों के साथ दो मादक पदार्थ तस्करी पुलिस के गिरफ्त में पकड़े गए और क्या सुबह के पुलिस महानिदेशक वे जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह की नजर जनपद के भांग के ठेकों पर नहीं पड़ रही है या फिर जानबूझकर पुलिस अपनी नजर उस ओर से मुंह फेरे हुए यूं तो मादक पदार्थ की पुड़िया में भांग का लेबल लगाकर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है,

  • वहीं मादक पदार्थ की दुकान में बैठने वाले सेल्समैनओं को यह भी कर दिया गया है कि आप निडर होकर मादक पदार्थ की बिक्री करें पुलिस से कतई डरने की जरूरत नहीं है
  • पुलिस को इस बात का पैसा दिया जाता है पुलिस की देखरेख में ही मादक पदार्थ बिक रहा है
  • वहीं अबकारी अधिकारी भी इस बात से मौन है कि भांग के ठेके में मादक पदार्थ की बिक्री कराने में उनकी भी अहम भूमिका है
  • अब देखना यह है कि क्या जनपद में मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों पर पुलिस अधीक्षक की कानूनी कार्रवाई होगी या फिर इसी तरीके रहमों करम पर यह तस्करी चलती रहेगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें