पद की धमक और ऊपर से इन्सान जब शराब के नशे में हो तो फिर क्या होता है, उन्नाव में कैमरे में कैद हुई ये घटना सबकुछ बताने के लिए काफी है. उन्नाव नगर पालिका में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत रामसनुज देर रात शादी से लौटने के बाद नगर पालिका के गेट पर हंगामा काट रहे थे, उस वक्त की तस्वीरें कैमरे में कैद हैं जब वो नशे की हालत में बदहवास अपने दोस्तों के साथ गेट पर बवाल मचाये हुए हैं.

चौकीदार ने गाड़ी निकालने की अनुमति नहीं दी, हुआ बवाल

नशे की हालत में रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर नगर पालिका पहुँचे और चौकीदार के गेट न खोलने पर अपने पद की धमक दिखाते हुए अंदर खड़ी अपनी गाड़ी को निकालने के लिए गेट खोलने को कहा,चौकीदार के गेट न खोलने पर जमकर अपने साथियों के साथ नगर पालिका के गेट पर उपद्रव किया. वहीँ बाबू ने चौकीदार को दिन में देखने की धमकी दी और कहा कि नौकरी से हटाने की भी धमकी दे डाली.

https://youtu.be/8XXXPFtdLo8

चौकीदार पर गेट न खोलने का लगाया आरोप:

रामसनुज ने कहा कि चौकीदार अक्सर ऐसी हरकतें करता है और वो गेट नहीं खोलता है. जबकि वहां मौजूद रामसनुज के कुछ साथियों ने भी यही बात कही कि चौकीदार गेट खोलने में मनमानी करता है और कई बार इसको लेकर पहले भी हंगामा हो चुका है, जबकि चौकीदार बिना कुछ बोले    ही वहां से आगे निकल गया और रामसनुज के साथियों ने उसे रोकने की कोशिश की और खूब हो-हल्ला मचाया. नगर पालिका के गेट पर शराब के नशे में चौकीदार की नौकरी छीन लेने की धमकी देने वाले बाबू को शायद याद नहीं रहा कि शराब पीकर इस प्रकार बवाल काटने की गलती वो कर बैठे हैं.

नंदी ने दी सफाई: बोले ड्राइवर करता था वसूली और तेल चोरी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें