यूपी की पर्यटन नगरी आगरा में शराब के नशे में धुत दो युवती और उनके दोस्तों ने ताजमहल का सिक्युरिटी बैरियर तोड़ते हुए कार समेत ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास तक पहुंच गए। जब सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो युवतियों ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पीट दिया।

  • नशे मे धुत एक युवती ने पुलिसकर्मी को धमकी देते हुए कहा कि, मै मोदी के अंडर काम करती हूं। मोदी को फोन करके तेरी नौकरी छुड़वा दूंगी।
  • जब पुलिसकर्मी युवकी की बदतमीजियों का वीडियो बनाने लगा तो युवती ने धमकाते हुए कहा वीडियो छोड़, समझ नहीं आ रहा तेरे को।’
  • इसके बाद एक युवती चीखती और गाली देती हुई पुलिसकर्मी की तरफ आ गई। युवती ने पुलिसकर्मी को गालियां दीं और मोबाइल हटाने के लिए कहा।
  • बताया जा रहा है कि बवाल करने वाले टूरिस्‍ट दिल्‍ली के तिलक बाजार के रहने वाले हैं। ये मंगलवर को यहां घूमने आयें थे।

agra

 

  • प्रत्यदर्शियों के मुताबिक नो एंट्री में कार घुसने के बाद दो पुलिसकर्मी ने कार में सवार युवतियों के साथि‍यों को पकड़ा, जिसके बाद युवतियों ने पुलिस को पीटना शुरू कर दिया।
  • हाई सिक्‍युरिटी जोन में कार देखकर पीएसी और पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। वे कार के पास दौड़े गए।
  • पुलिस ने कार को रोकने को कहा, तब नशे में धुत दो युवतियों और उनके साथी कार से उतरे और गालियां देने लगे।
  • इसके बाद एक युवती के साथ आए दो लड़कों ने भी सिपाहियों को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया।
  • इसके बाद पुलिसकर्मी ने साथी पुलिसकर्मियों से महिला कांस्‍टेबल को बुलाने को कहा।महिला कांस्‍टेबल के आने तक यहां मौजूद पुलिसकर्मी असहाय बने रहे।
  • युवतियां पुलिसकर्मियों पर हाथ चला रही थी और पुलिसकर्मी खुद को बचाने में पीछे हट रहे थे।
  • करीब 20 मिनट के बाद महिला कांस्‍टेबल आई, तब दोनों युवतियों को हिरासत में लिया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें