यूपी पुलिस की शराब में धुत होकर दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र का है। यहां दारुबाज पुलिसकर्मियों ने एक होटल में मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि सीसीटीवी में करतूत कैद होने के बाद पुलिसकर्मी अब फुटेज को डिलीट करने का दबाव बना रहे हैं।

सिपाहियों ने होटल में शराब पीने के बाद जमकर किया हंगामा

  • जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र स्थित मेट्रो होटल में मतदान की ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी रुके थे।
  • इस दौरान मानक नगर और आलमबाग कोतवाली में तैनात सिपाहियों के दोस्त भी आये हुए थे।
  • बताया जा रहा है कि मतदान समाप्त होने के बाद लखनऊ के दोनों थानों में तैनात दो पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर होटल के भीतर पहुंचे।
  • यहां उन्होंने बवाल काटना शुरू कर दिया।
  • रात कर करीब 11:10 बजे दोनों नशेड़ी पुलिसवालों ने होटल में जमकर मारपीट की।
  • इतना ही नहीं होटल के रूम में शराब पीने के बाद दोनों ने दूसरे कमरों में रुके लोगों से गुंडई दिखाते हुए अभद्रता की।
  • आरोप है कि लखनऊ पुलिस होटल मालिक पर CCTV डिलीट करने का दबाव बना रही है।
  • बता दें कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी कोई और नहीं बल्कि सीओ के गनर और हमराह बताये जा रहे हैं।
  • इस संबंध में सीओ क्षेत्राधिकारी आलमबाग संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।
  • चौकी इंचार्ज को जांच के लिए भेजा गया है जांच में तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
  • देर शाम मेट्रो होटल में मारपीट के मामले में एसएसपी दीपक कुमार ने मानकनगर में नियुक्त आरक्षी कमलवीर सिंह, आरक्षी प्रदीप शर्मा और आरक्षी गोपाल गिरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
  • एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा को सौंपी है।
  • एसएसपी ने 48 घंटे में एएसपी से रिपोर्ट मांगी है।
  • एसएसपी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें