[nextpage title=”आगरा ” ]

शराब के सुरूर में डूबे एक दरोगा ने जहाँ ऑटो चालक से किराया मांगने पर मारपीट कर दी। वहीँ ऑटो चालक को बचाने आये अन्य लोगों को जमकर गलियां सुनाई और उनके साथ अभद्रता भी की। शराब के नशे में वर्दीधारी दरोगा भूल गया कि वो पीएम मोदी के लिए भी अपशब्द बोल रहा है।

अगले पेज पर देखिये की कैसे नशे में धुत्त दरोगा ने की गाली गलौज :

[/nextpage]

[nextpage title=”आगरा ” ]

https://www.youtube.com/watch?v=HqzqcntFexQ

क्या है पूरा मामला:

  • दरअसल प्रवीण कुमार नामक दरोगा एम जी रोड से ऑटो से जा रहा था।
  • राजामंडी चौराहे पर वो उतरा जब ऑटो वाले ने किराया माँगा,
  • तो दरोगा ने वर्दी का रॉब दिखाते हुए उसे हड़काने लगा।
  • उसके साथ मारपीट कर दी।
  • जब वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने बीच वचाव करने की कोशिश की,
  • तो नशे में धुत दरोगा ने अन्य लोगों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी।
  • वहीँ धुत्त दरोगा इस कदर नशे में था की उसने पीएम मोदी का नाम लेकर अभद्र और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया।
  • जैसे तैसे मौके पर पहुंची पुलिस दरोगा को अपने साथ ले गयी।
  • अभी तक ये नहीं पता चल पाया है की दरोगा किस थाने में पोस्टेड है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें