बिजली के तारों पर लटक कर शराबियों ने दिखाए करतब

-बिजली खम्भों पर तारों के सहारे लटकते रहे दो शराबी युवक

-शराबियों के कारण दो घण्टे विद्युत आपूर्ति रही बाधित
-दोनों के तारों पर लटकते देख रोकी गयी थी बिजली सप्लाई
-दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
-सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बिरहाना का

हरदोई में बिजली के खंभों पर तारों के सहारे लटक रहे दो युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह वीडियो पाली नगर के मोहल्ला विरहाना का हैं। बताते हैं कि वीडियो में जो युवक बिजली के तारों पर लटकते दिखाई दे रहे हैं, वह शराब के नशे में धुत हैं। इन युवकों की कारस्तानी के चलते 2 घंटे तक पाली नगर की बिजली सप्लाई बंद रही।

प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि पाली के मोहल्ला विरहाना के प्रेमपाल और इसी मोहल्ले के गौरव का है जो दोनों शराबी किस्म के व्यक्ति हैं। बताते हैं कि दोनों शराब के नशे में धुत होकर दोनों मोहल्ले में आए और अपने घर की छत के सहारे बिजली के खंबे पर चढ़ गए, और इसके बाद तारों पर झूलकर कलाबाजियां करने लगे। गनीमत यह रही कि जिस समय दोनों युवक तारों पर झूल रहे थे, उस समय रोस्टिंग चल रही थी। इसी बीच आनन फानन मोहल्ले के लोगों ने पाली विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों को सूचना दी। उसके बाद पाली नगर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई, और तारों पर कलाबाजियां कर रहे दोनों युवकों के नीचे उतरने का लोग इंतजार करने लगे। कई बार तो दोनों युवक नीचे गिरते-गिरते बचे, लेकिन करीब 2 घंटे बाद दोनों युवक किसी तरह सुरक्षित नीचे आ गए। उसके बाद ही पाली नगर की बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी। दोनों युवकों की इस कारस्तानी को लेकर मोहल्ले के लोगों में भारी गुस्सा हैं।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें