हमारी खबर पर शासन ने उठा ही लिया कदम. दरअसल, बरेली में तैनात डिप्‍टी एसपी तनवीर खान (dsp tanveer khan) जो खुद को हेमामालिनी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को सांभा कहते हैं, की मुसीबत बढ़ गई है. पहले सन स्‍तर पर उन पर कानूनी चाबुक चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. अब उनकी रिपोर्ट बनाई जा रही है. इस बारे में सबसे पहले ‘uttarpradesh.org’ ने खबर दी थी….

यह भी पढ़ें… CM योगी को सांभा, खुद को हेमामालिनी कहते हैं डिप्टी SP

अधिकारी की इस पोस्‍ट से समझें मानसिकता… (dsp tanveer khan)

  • मदरसों में राष्ट्रीय गान के आदेश को लेकर सरकार पर हमला किया था तनवीर खान ने (Tanvir Khan).
  • यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी तनवीर खान मौजूदा समय में बरेली जिले में तैनात हैं.
  • अभी हाल ही में उन्होंने बरेली जिले के क्षेत्राधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला है.
  • बीते 15 अगस्त को लेकर योगी सरकार ने एक आदेश जारी किया था.
  • आदेश के मुताबिक, यूपी के सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के आदेश दिए गए थे.
  • साथ ही कहा गया था कि, पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाये.
  • सरकार के इस आदेश का शायद डिप्टी एसपी तनवीर खान बुरा मान गए.
  • दरअसल तनवीर खान (dsp tanveer khan) ने सोशल मीडिया पर इस आदेश को लेकर सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई.
  • बात यह बड़ी नहीं है, अभिव्यक्ति की आजादी है, कोई भी अपनी बात कह सकता है.
  • मगर UP Police के डिप्टी एसपी ने उस दौरान जो भाषा इस्तेमाल की है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
  • तनवीर खान ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए उसका कैप्शन लिखा है कि, “जरूरी नहीं आदेश 15 अगस्त मनाने का, दो साल पहले भी एक मदरसे में मनाया गया था जब मैं बस्ती में तैनात था, देख लो आंख फाड़ कर सुअरों कितना बांटोगे हमें.”
  • तनवीर खान के पोस्ट के बाद कई भाजपा समर्थकों ने गुस्से का इजहार किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें