Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पार्षद थाने में बांध आए अपनी पालतू गाय, ताकि न हो कोई घटना

due to fear of gau rakshak prasad handed cow to police

due to fear of gau rakshak prasad handed cow to police

प्रदेश में गौ रक्षा के नाम पर बढ़ती हिंसा को देखते हुए एक गाय मालिक ने अनोखा कदम उठाया है। मेरठ में एक पार्षद ने आज अपनी पालतू गाय थाने लेकर पंहुचा। और थाना परिसर में ही एक पेड़ से गाय बाँध दी । ये नजारा देख कर पहले तो पुलिसकर्मी दंग रह गए लेकिन जल्दी ही वो पूरा माजरा समझ गए। गाय मालिक ने बकायदा लिखित में थाना प्रभारी को गाय सुपुर्द कर दी।

ये भी पढ़ें : SC ने सुब्रत रॉय को दी चेतावनी, नहीं हुआ भुगतान तो फिर भेज देंगे जेल!

थानेदार को पार्षद ने सौंपा शिकायत पत्र

दरअसल, नौचन्दी थाना इलाके से वार्ड नम्बर 73 नम्बर से पार्षद अब्दुल गफ्फार के पास पालतू गाय है।

अब्दुल का कहना है कि गाय को उसने बचपन से पाला और बड़ा किया है।

जिस तरह से गौरक्षा के नाम पर लगातार हिंसा हो रही हैं।

ये भी पढ़ेंं : यात्रियों की सेहत से कोई समझौता नहीं, बदलेंगे पूरी कैटरिंग नीति-सुरेश प्रभु

मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं ऐसे में उसे लगता है कि अब गाय को पालना बहुत मुश्किल है

, और वो नहीं चाहते कि उनके साथ भी ऐसी कोई घटना घटे और खुद ही इसे थाना को सुपुर्द कर रहे हैं।

अब्दुल गफ्फार ने बकायदा एक प्रार्थना पत्र भी थानेदार को सौंपा है

उधर पुलिस ने गाय को फिलहाल थाना परिसर में बाँध दिया है।

ये भी पढ़ेें : निजता का अधिकार : मोदी सरकार के प्रयासों पर फिरा पानी- कांग्रेस

गाय देखने के लिए इलाके के लोगों का लगा जमवाड़ा

वहीँ इस मामले की खबर जब पब्लिक के लोगों को लगी

तो गाय को देखने के लिए भीड़ लग गई ।

बता दें कि सोमवार को गाय को ले जा रहे दो युवको को भीड़ ने घेर लिया था

और उन्हें थाना पुलिस को दे दिया था

, हालाँकि बाद में मामला सुलझ गया था।

ये भी पढ़ें : तीन घंटे की देरी से रवाना हुई और तय समय से एक मिनट पहले पहुंची तेजस!

वहीं दूसरी तरफ जिले में साइड न देने को लेकर हुए मामूली विवाद में जातीय संघर्ष हो गया। पथराव व फायरिंग में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। एसपी देहात और सीओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति काबू में की। दोनों तरफ से शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार मवाना थानाक्षेत्र मीवा गांव में सुबह आठ बजे योगेंद्र गुर्जर गाड़ी लेकर स्कूली बच्चों को लेने जा रहा था। सामने से भैंसा बुग्गी आ गई। इस दौरान सामने से ही दलित समुदाय का युवक सुनील छोटा हाथी लेकर वहां पहुंच गया। गाड़ी बचाने को लेकर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने उस समय सुनील व पप्पू को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में कार्रवाई की। दोनों पक्षों के लोग भी थाने पहुंच गए।

Related posts

जौनपुर: बिजली विभाग की कार्यवाही ,लाखो की वसूली,12 कनेक्शन कटे

Desk Reporter
4 years ago

मथुरा -श्री जन्मस्थान प्रकरण मामले में आज होगी सुनवाई

Desk
4 years ago

आतंकी नासिर को आज रिमांड पर लेगी उत्तर प्रदेश ATS!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version