Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राजधानी में कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ़्तार पड़ी धीमी

कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ़्तार पड़ी धीमी

कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ़्तार पड़ी धीमी

पहाड़ो में हो रही बर्फ़बारी के बाद से हाड़कपाऊ ठंड और कोहरे की मार ने ट्रेनों की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया है. जिसमे राजधानी एक्सप्रेस समेत कई वी. आई. पी. ट्रेनें कई कई घंटो तक लेट लतीफ़ हो रही है. जिसका शिकार आम यात्री को इस कड़ाके की ठण्ड में स्टेशन पर ठिठुरकर होना पड़ रहा है. जिसके लिए रेलवे कोई भी पुख्ता कदम नहीं उठा रहा है.

कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ़्तार पड़ धीमी

लगातार ठंड बढ़ती जा रही है कोहरे की भी मार भी ट्रेनों की रफ़्तार पर पड़ रही है. जिससे यात्रियों को इस भीषण ठण्ड में खासी समस्या हो रही है. इस कोहरे की मार के कारण लगभग सभी ट्रेनें, राजधानी एक्सप्रेस 2 से 5 घंटे और वीं.आई.पी ट्रेनें 5 से 12 घंटे तक लेट है. वहीँ कई एक्सप्रेस ट्रेनें तो 20 से 28 घंटे तक भी लेट लतीफ़ चल रही है.

ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को खासी दिक्कते हो रही है

इन ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को खासी दिक्कते तो हो ही रही है, साथ ही  स्टेशन पर खान पान वाले स्टाल वाले यात्रियों से अच्छे खासे दाम वसूले जा रहे है. उधर देखा जाए तो कोहरे के कारण रेलवे अधिकारी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते है. जिस वजह से भी ट्रेनों की रफ़्तार को धीमी चलाये जाने के निर्देश अधिकारियो द्वारा दिए जा चुके है.

प्रतिदिन सैकड़ो यात्री अपना टिकट वापस करवा रहे है

ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण रेलवे को राजस्व को भी खासी चपत लग रही है,  क्योकि प्रतिदिन सैकड़ो यात्री अपना टिकट वापस करवा रहे है .जहा रेलवे के उच्चाधिकारियों की माने तो शायद कोई फॉग सेफ्टी डिवाइस भी कई ट्रेनों में लगाये जाने की बात सामने आई तो  उसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. यात्री सुविधा को सर्वोपरि मानने वाले इस रेलवे विभाग से आखिर यात्रियों को इस भीषण सर्दी और कोहरे की मार से कैसे बचाता है यह देखना होगा.

Related posts

प्रधानमंत्री आवास योजना तहत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का बयान- हमने आज 2 हजार 186 लाभार्थियों स्वीकृति पत्र दिए है, गरीबों को आवास देना का काम लगातार जारी रहेगा, गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव पर बोले मंत्री हमारे मुख्यमंत्री पहले स्पष्ट कर चुके अति उत्साहित की वजह से हुई हार, गोरखपुर फूलपुर चुनाव कोई जनमत संग्रह नहीं था, सपा ,बसपा गठबंधन से बीजेपी पर कोई फ़र्ख नहीं पड़ने वाला.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

आधार कार्ड में चूक: यूपी के इस गांव में सभी की पैदाइश 1 जनवरी!

Deepti Chaurasia
7 years ago

श्रावस्ती: अधर में लटकी शिक्षा व्यवस्था, जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर बच्चे

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version