रायबरेली – राशन न मिलने से भूख से वृद्धा की तड़प तड़प कर मौत

  • भूंख से तड़प तड़प कर वृद्धा की मौत।
  • कई दिन से राशन लेने के लिए कोटे के चक्कर लगा रही थी वृद्धा
  • भ्रष्टाचार में डूबे स्थानीय पूर्ति विभाग की खुली पोल,
  • पूर्ति निरीक्षक हरेंद्र बहादुर की लापरवाही ने ली वृद्धा की जान,
  • पूर्ति नीरीक्षक पर हैं भ्रष्टाचार के दर्जनों आरोप,
  •  जिम्मेदार अंजान, सरकार के दावों की खुली पोल,
  • 5 दिन से कोटे की दुकान के चक्कर लगा रही थी वृद्धा,
  • डलमऊ तहसील क्षेत्र के कुरौली दमां का मामला।
अधिकारियों की लापरवाही से आम आदमी योजनाओं के लाभ से वंचित है
  • देशभर में भले ही पीएम मोदी व सीएम योगी घूम घूमकर विकास को गाथा गा रहे हों
  • मगर अधिकारियों की लापरवाही से आम आदमी योजनाओं के लाभ से वंचित है,
  • मगर लापरवाही जब हद से गुजर जाए और जनता को उसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा,
  • ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील क्षेत्र में जहां 5 दिन से राशन की दुकान के चक्कर लगा रही महिला
  • चक्कर लगा रही महिला ने आखिर कर भूख से दमं तोड़ दिया, इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है।
  • पूर्ति विभाग की लापरवाही ने ले ली गरीब वृद्धा की जान
  • डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे भवानी मजरे कुरौली दमा गांव निवासिनी सरयू देवी 70 वर्ष पत्नी रघुवर के घर में परिवारिकजन दाने दाने के लिए मोहताज थे
  • वृद्ध महिला सरकारी राशन लेने के लिए कोटेदार के हाथ पैर भी जोड़ें आए दिन दुकान के चक्कर भी काटती रही और कोटेदार से गिड गिडाती रही
लेकिन उस बेरहम को जरा सी भी दया ना आ सकी
  • कभी फोटोकॉपी लाने की बात,
  • तो कभी आधार कार्ड लाने की बात,
  • तो कभी आधार कार्ड में नाम गलत होने का बहाना
  • बहाने बता कर कोटेदार उसे महीनों दौडाता रहा और उसकी मौत भी हो गयी।
  • पूर्ति निरीक्षक के संरक्षण में दबाया गया मामला
  • सूत्रों के मुताबिक पूर्ति निरीक्षक हरेंद्र बहादुर सिंह के संरक्षण में कोटेदार जमकर मनमानी कर रहे हैं,
  • ई पाश मशीन एक गरीब वृद्धा के लिए यमराज बन गई राशन लेने गई वृद्धा जैसे ही अंगूठा लगाने के लिए गई
  • वैसे ही चक्कर आने से वृद्धा गिर कर घायल हो गई
  • परिजनों ने मामूली रूप से घायल समझ कर पास के ही चिकित्सक के पास इलाज करवा दिया,
  • शनिवार को दोपहर के समय वृद्धा ने दम तोड़ दिया
  • वृद्धा की मौत की खबर सुनकर विभागीय अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे
  • अधिकारियों ने आनन-फानन कोटेदार के माध्यम से मृतक के परिजनों को घर तक राशन भिजवा दिया।
आपूर्ति निरीक्षक पर भ्रष्टाचार के दर्जनों आरोप
  • भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब चुके पूर्ति विभाग के दर्जनों कारनामे होते रहते हैं
  • मगर राशन न मिलने से मौत हो जाना अपने आप मे हृदय विदारक है,
  • डलमऊ में तैनात पूर्ति निरीक्षक हरेंद्र बहादुर सिंह पर भ्रष्टाचार के कई आरोप है,
  • सूत्रों की माने तो विगत एक वर्ष पूर्व एसडीएम द्वारा थुलरई गांव के कोटेदार की दुकान फर्जीवाड़े में निलंबित की गई,
  • कोटेदार आपराधिक मामले भी दर्ज हैं मगर पूर्ति निरीक्षक लगातार खुद पैरवी कर रहे है
  • डीएम साहब को गुमराह कर निरस्त होने लायक दुकान की फ़ाइल को बहाल कराने के लिए अपने साथ लेकर घूम रहे हैं,
  • जब ऐसे आपराधिक कोटेदारों को खुद अधिकारी संरक्षण देंगे तो गरीबों की जान जाना लाजिमी है।

कब होगी कार्यवाही ?

  • बड़ा सवाल यह है कि जहां देश के विकास की गति बढ़ाने की बात हो रही
  • वहीं डलमऊ में भूंख से वृद्धा की मौत हो जाना समाज को झकझोर देने वाली हृदय विदारक घटना है
  • इस घटना में स्थानीय प्रशाषन की बड़ी लापरवाही खुलकर सामने आई है,
  • इस तहसील में तैनात एसडीएम जीतलाल सैनी ने जहां इसी माह एक शिक्षक को सरेआम सड़क पर पीटा था
  • मगर कोई कार्यवाही न होने से उनके संरक्षण में अधिकारी बेलगाम होकर शाषन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं,
  • अब देखना यह है पूर्ति विभाग के अधिकारियों पर कार्यवही कब होती है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें