वैसे तो देश भर के दुर्गा पूजा महोत्सव में आयोजक तरह-तरह के पंडाल बनाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन सुल्तानपुर में इन सबसे अलग बच्चों ने अभी भी चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये सोशल मीडिया का सहारा लिया है. बच्चों ने फेसबुक पंडाल (durga puja made) बनाकर देवी मां की मूर्ति स्थापित की है. जो अब कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

आकर्षण का केंद्र बन रहा ये फेसबुक पंडाल (durga puja made):

https://youtu.be/oIUhUsolkrw

  • बता दें कि ये अद्भुत नजारा सुल्तानपुर के कूड़ेभार थानाक्षेत्र के कस्बे में देखने को मिला है.
  • जहां फेसबुक वाल के आधार पर ही पंडाल (durga puja made) बना कर उसमें देवी मां की मूर्ति स्थापित की गयी है.
  • बच्चों द्वारा बनवाये गया यह पंडाल पूरे इलाके में अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
  • वहीँ लोग दूर दूर से इस पंडाल को देखने आ रहे हैं.
  • दरअसल फेसबुक पंडाल बनाने की पीछे इनका मानना है कि आज के लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
  • लिहाजा लोगों से विमर्श करने के बाद फेसबुक पंडाल बनाने के निर्णय लिया गया है.
  • जो देखने आ रहे भक्तों को खूब पसंद आ रहा है.

क्या बोले दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष:

  • बता दें कि बाल विराद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र मौर्या ने बताया कि फेजबुक पंडाल बनाने के लिये यह समिति पिछले एक महीने से मेहनत कर रही थी.
  • बाकायदा प्रोफाइल फोटो में देवी मां की फोटो लगाई गयी है.
  • फ्रेंड लिस्ट में देवी देवताओं को उकेरा गया है.
  • इसके साथ ही नौ चैट बाक्स में देवियों को लाइव दिखाया जा रहा है.
  • इसके साथ ही मैसेज बाक्स एबाउट आदि चीजें दर्शाकर हूबहू फेसबुक देने का प्रयास किया गया है.
  • सबसे बड़ी बात की लाइव स्टेटस पर माता जी की मूर्ति स्थापित की गयी है जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें, स्थापना के 11 साल बाद सूबे के CM ने शास्त्री प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें