Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: मीटिंग में हुआ मंथन, हर पंडाल पर रहेगी ‘पुलिस की पैनी नजर’

durga puja preparation meeting ASP instructed for high security

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दुर्गा पूजा को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पूजा समितियों और शांति समितियों के साथ आलाधिकारियों की बैठक की जा रही है ताकि पूजा के दौरान जिले में शांति का माहौल कायम हो सके और कोई गड़बड़ी ना हो. इसी क्रम में अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना परिसर में भी एएसपी अमेठी बीसी दुबे ने शांति समिति के साथ बैठक की।

सुरक्षा व्यवस्था की लेकर बनी रणनीति

इस मौके पर एएसपी अमेठी बीसी दुबे ने कहा कि पूजा के दौरान अशांति फैलाने वाले तत्वों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

बीसी दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि के साथ साथ विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.

बैठक में मुख्य रूप से पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाने को लेकर चर्चा हुई ।

समस्या होने पर प्रशासन को तत्काल करे सूचित

शुकुल बाजार थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति थाना क्षेत्र में 56 जगहों पर दुर्गा प्रतिमाएं रखी जायेगी.

थाना प्रभारी शुकुल बाजार ने कहा कि अगर किसी को किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें, जिससे समय रहते समस्याओं से निपटा लिया जाये.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बीट दरोगा, सिपाही व होमगार्ड के साथ गांव के चौकीदारों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी |

इन समस्याओं पर भी हुआ मंथन

एडीएम अमेठी ईश्वर चन्द ने पूजा पंडाल में कमेटी के सदस्यों से बिजली की व्यवस्था अच्छे कुशल कारीगरों से कराने की अपील की है, जिसे शॉर्ट सर्किट से लगने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

पीस कमेटी की बैठक में मूर्ति विसर्जन के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई ।

सोशल मीडिया पर भी रहेगी निगाह

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ने कहा कि कोई भी सोशल मीडिया व्हाट्सएप व फेसबुक पर त्योहारों से सम्बंधित किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न डाली जाए.

इस तरह की हरकतों से सामाजिक सौहार्द पर बुरा असर पड़ता है.

अगर ऐसी कोई भी घटना सामने आई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी.

वही थाना प्रभारी शुकुल बाजार ने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

UP ORG DESK
6 years ago

सुल्तानपुर: बड़ौदा ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े 8 लाख की लूट

Sudhir Kumar
7 years ago

इलाहाबाद में छात्र दिलीप की हत्या का मामला, एनेक्सी में परिजनों ने सीएम योगी से की मुलाकात, परिवार की और गवाहों की जान को बताया खतरा, गिरफ्तार हत्यारों के परिजनो से मिल रही धमकी, गवाहों पर गवाही न देने का बनाया जा रहा दबाव, सीएम योगी से सुरक्षा देने की उठाई मांग, सीएम ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन, MLA बृजेश रावत की अगुवाई में मिला परिवार, मामले की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई, परिजनों के कोर्ट आने जाने का इंतजाम हो, परिजनों और तीनों गवाह को सुरक्षा दी जाए-MLA, सीएम ने सभी मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version