मथुरा-गांव आन्योर में बारिश के दौरान पांच वर्षीय बच्चा बारिश आने नाली में बह गया-जानें पूरी घटना।

मथुरा-

थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव आन्योर में बारिश के दौरान पांच वर्षीय बच्चा बारिश आने नाली में बह गया जोकि रात करीब 9:30 बजे ग्रामीणों को खोजबीन के दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर खेतों में तैरता पाया गया बच्चे की खबर सुन ग्रामीणों ने परिक्रमा मार्ग में जाम लगा दिया। सीओ और थाना प्रभारी ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

शनिवार शाम गोवर्धन में झमाझम बारिश हुई। तभी प्रिंस (5) पुत्र गेंदाराम गायब हो गया। गेंदाराम मूल रूप से राजस्थान के हिंडौन जिले का निवासी है जो कि गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपनी जीविका चलाता है परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जताई कि गांव में जल निगम द्वारा बनाए गए नाले में बच्चा बह गया। काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो आक्रोशित ग्रामीणों ने परिक्रमा मार्ग में जाम लगा दिया। और खुले नालों को ढकवाने की मांग करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करने लगे सूचना पर एसडीएम राहुल यादव, सीओ धर्मेंद्र चौहान, थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। देर रात तक प्रशासन बच्चे को खोजता रहा|

ग्रामीणों का कहना था कि परिक्रमा मार्ग में हो रहे विकास कार्यों में एन जी टी न्यायालय के आदेशों की आड़ में शासन प्रशासन के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है जहां आम नागरिकों का रहना गोवर्धन क्षेत्र में मुश्किल होता जा रहा है|

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें