देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को अचानक मौसम ने फिर करवट बदल ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाके में शाम को 4:30 बजे के आसपास अंधेरा छा गया। दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश होने लगी। आंधी तूफान के दौरान काले बाद आसमान में छा गए और दिन में ही अमावस्या की घनी काली रात जैसा अंधेरा छा गया। आंधी शुरू होते ही पूरे शहर में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। अलग-अलग इलाकों में आंधी से पेड़ टूटने लगे।

रविवार से शुरू हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदलेगा। इसकी वजह से पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तूफान आने की संभावना है। इसका उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी असर पड़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागर से उत्पन्न होता है, जिससे देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में अचानक बारिश होती है।

वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में आ सकता है तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, लखनऊ, विदर्भ, छत्तीसगढ़ , बिहार , तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और केरल के दूर-दराज क्षेत्रों में तूफान और तेज आंधी आने की संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और राजस्थान के एक या दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

बता दें, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी थी कि दिल्ली, हरियाणा, वेस्ट यूपी और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार को तूफान आ सकता है। वहीं, राजस्थान के कई हिस्सों में अगले दो दिनों में धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जताई थी। इसके अलावा उत्तराखंड में शाम तक तूफान और ओलावृष्टि की आशंका भी बताई गई थी।

मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम , मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। गौरतलब है कि मई के पहले सप्ताह में उत्तरी भारत के कई राज्यों में आए तूफान और आंधी की वजह से 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पंजाब के कुछ हिस्सों में शनिवार को धूल भरी आंधी आई, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। चंडीगढ़ और इसके पड़ोसी क्षेत्रों में बारिश हुई। लुधियाना और फगवाड़ा में धूल भरी आंधी आई, जिसके बाद बारिश हुई। दोपहर के समय कुछ जगहों पर आंधी की वजह से बिल्कुल अंधेरा छा गया।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में मुठभेड़: इनामी बदमाश और उसके दो साथी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- मृत और घायल बच्चे को गोद में लेकर घूमता रहा पिता, एम्बुलेंस नहीं मिली

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: पटना-कोटा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, यात्रियों में दहशत

ये भी पढ़ें- लेती नहीं दवाई माँ,जोड़े पाई-पाई माँ। दुःख थे पर्वत, राई माँ,हारी नहीं लड़ाई माँ

ये भी पढ़ें- कुत्ते आदमखोर नहीं दोस्त हैं, #Justice for sitapur dogs

ये भी पढ़ें- सीतापुर: बच्ची की मौत के बाद हाइवे जाम कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें- छात्रा ने दारोगा लगाया पिस्टल तान निर्वस्त्र कर छेड़छाड़ करने का आरोप

ये भी पढ़ें- पुलिस के एनकाउंटर से डरा मुन्ना बजरंगी, सुरक्षा के लिए कोर्ट में दी अर्जी

ये भी पढ़ें- मददगारों पर टूटा पुलिस का कहर, उधेड़ डाली दो युवकों की चमड़ी

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2018: मरीजों को बांटी खाद्य सामग्री-तस्वीरें

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: टोल प्लाजा पर सिपाही ने गार्ड को जड़ा थप्पड़, CCTV में घटना कैद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें