विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महराज को चुनाव आयोग ने घेर लिया है। साझी महराज ने शुक्रवार को मेरठ में एक सभा के दौरान जाति विशेष पर टिप्पणी की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने मेरठ के डीएम से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

डीएम से मांगी रिपोर्ट :

  • उन्नाव सीट से भाजपा सांसद साक्षी महराज पहले भी कई विवादित बयान देने के मामले में घिर चुके हैं।
  • आचार संहिता लागू होने और सुप्रीम कोर्ट के जाति-धर्म आधार पर राजनीति पर रोक के बाद भी साक्षी महराज नहीं समझें।
  • मेरठ में उन्होंने ऐसा बयान दिया कि चुनाव आयोग को बीच में आना पड़ा।
  • चुनाव आयोग ने इस मामले में मेरठ के डीएम से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।

क्या है पूरा मामला :

  • शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में शनिधाम मंदिर में भाजपा सांसद साक्षी महाराज बोल रहे थें।
  • उन्होंने कहा, देश में हिंदू घटा तो समझों देश बंटा।
  • साक्षी महाराज ने कहा, जनसंख्या को लेकर देश में एक सख्त कानून लाने की जरूरत है।
  • उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ती चली जा रही है, तो इसका जिम्‍मेदार हिन्दू नहीं है।
  • इसके उन्होंने मुस्लमानों को निशाने पर लिया।
  • उन्होंने कहा, जिम्मेदार वो हैं, जिन्होंने चार बीवियां और चालीस बच्चे पैदा किए हैं।
  • तीन तलाक पर बोले कि इसे समाप्त करने का समय आ चुका है।
  • वहीं उन्होंने, राममंदिर के मुद्दें को भी उठाने की कोशिश की थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें