उत्तर प्रदेश 2017 विधानसभा चुनाव के बाद से ईवीएम मशीनों पर सवालों की झड़ी सी लगी हुई है. जिसे देखते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ‘ECI’ ने इस मामले को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों से बात करने का फैसला किया है. इसी के चलते निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में जल्द ही एक आल इंडिया पार्टी मीटिंग करने का फैसला किया है.

आगामी चुनावों में होगा वीवीपैट का प्रयोग-

  • यूपी 2017 विधानसभा में बीजेपी ने यूपी में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
  • यही नही 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गोवा, उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी बड़ी जीत हासिल की थी.
  • जिसके बाद से कई राजनीतिक पार्टियों ने evm मशीनों में छेड़छाड़ और गड़बड़ी की बात कही थी.
  • बहुजन समाज पार्टी ने इस मामले में न केवल चुनाव आयोग बल्कि सुप्रीप  कोर्ट तक का दरवाज़ा खटखटाया था.
  • यही नही यूपी चुनाव आयोग ने भी evm मशीनों को पुरानी बताते हुए इसे पर सवाल खड़े क्र दिए थे.
  • जिसके बाद से भारतीय चुनाव आयोग ने अब इस मामले में सभी पार्टियों से बात करने का फैसला किया है.
  • जिसके लिए आयोग सभी पार्टियों के साथ आल इंडिया पार्टी मीटिंग करेगा.
  • इस मामले में आयोग का ये भी कहना है की आगामी चुनावों से वोटिंग वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल ‘वीवीपीएट’ द्वारा कराया जायेगा.
  • इस व्यवस्था के तहत वोटर डालने के तुरंत बाद काग़ज़ की एक पर्ची बनती है.
  • जिस पर वोट किये गए उम्मीदवार का नाम तथा उसका चुनाव चिह्न छपा होता है.
  • ऐसी व्यवस्था से किसी प्रकार का विवाद होने पर ईवीएम में पड़े वोट के साथ पर्ची का मिलान किया जा सकेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें