उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार 1 अप्रैल को देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड सामने आया है, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के सभी खातों को सीज कर दिया है।

करीब 600 करोड़ की संपत्ति सीज:

  • देश के सबसे बड़े ऑनलाइन फ्रॉड में प्रवर्तन निदेशालय ने कड़ी कार्रवाई की है।
  • इस ऑनलाइन फ्रॉड को उत्तर प्रदेश के नोएडा से शुरू किया गया था।
  • जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने अभी तक करीब 600 करोड़ की कंपनी को जब्त कर दिया है।
  • कार्रवाई के तहत ईडी ने 14 खातों में जमा 543.81 करोड़ की रकम को सीज कर दिया है।
  • इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने 52 करोड़ की FD को भी सीज कर दिया है।
  • साथ ही साथ ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन में 3.6 करोड़ का विला भी सीज किया गया है।
  • कार्रवाई के दौरान ईडी ने कुल 599.28 करोड़ की संपत्ति को सीज किया।

अब्लेज सोल्यूशन कंपनी से किया गया फ्रॉड:

  • यूपी के नोएडा में देश के सबसे बड़े ऑनलाइन फ्रॉड को अब्लेज सोल्यूशन कंपनी बनाकर किया गया।
  • इस कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल की कुल 600 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।
  • इस दौरान करीब 6.5 लाख लोगों से करीब 3700 करोड़ की ठगी का खेल हुआ था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें