नोएडा प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने हजारों करोड़ के इस घोटालेबाज की 19.92 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। यादव सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी की तरफ से की गई है।
जानें कौन है यादव सिंह
- यादव सिंह पर पर गलत तरीके से बीस हजार करोड़ का काला साम्राज्य खड़ा करने का आरोप है।
- यादव सिंह ने नोएडा प्राधिकरण में चीफ इंजीनियर पद पर रहते हुए कई सौ करोड़ रुपये घूस लेकर ठेकेदारों को टेंडर बांटे थे।
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी में सभी टेंडर और पैसों के आवंटन बड़ी भूमिका सामने आई थी।
- वह बसपा और सपा सरकार के नेताओं से सांठगांठ कर इस पद पर बना रहा, और हजारों करोड़ रूपये का घोटाला किया।
सीबीआई का शिकंजा
- पिछले साल सीबीआई ने यादव सिंह की संपत्तियों पर छापेमारी शुरू की थी।
- इसमें उसकी 900 करोड़ रूपये की संपत्ति का खुलासा हुआ।
- साथ ही उसके आवास से 2 किलो सोना, 100 करोड़ के हीरे सहित 10 करोड़ नकद बरामद हुए थे।
- आरोप है कि यादव सिंह के नाम पर 60 कंपनियां चल रही है।
यह भी पढ़ें – एक्सक्लूसिव: हो गया फैसला, सपा कार्यालय में लग गयीं नयी ‘नेम प्लेट’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#(DCIDS) (Medical) & Colonel Commandant Colonel Commandants
#BSP Yadav singh
#ED
#Enforcement Directorate
#noida authority
#SP yadav singh
#Yadav Singh
#yadav singh disproportionate asset
#yadav singh disproportionate asset worth twenty crores
#ईडी
#नोएडा प्राधिकरण
#पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह
#प्रवर्तन निदेशालय
#यादव सिंह
#सीबीआई
#सीबीआई यादव सिंह