Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी: शिक्षा विभाग उड़ा रहा सीएम योगी के आदेश की धज्जियां

cm yogi orders

cm yogi orders

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक ओर सरकार सब पढ़ें सब बढ़ें के अंतर्गत शिक्षा के महत्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों में तरह तरह की योजनाएं लागू करके बच्चो को उत्साहित करने के लिये बच्चों को स्कूल बुलाकर उच्च शिक्षा देने का हर संभव प्रयाश कर रही है लेकिन दूसरी और सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना सर्व शिक्षा अभियान को किस तरह ताक पर रखकर अपने अधिकारियो को भी गुमराह करते है।

कुछ शिक्षक चला रहे अपनी मनमानी :

पूरा मामला मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के गाँव जैती फिरोजपुर में स्थित राजकीय हाईस्कूल विद्यालय का है जहाँ पर तैनात दोनों शिक्षकों में से कोई भी मौजूद नहीं मिला। बस एक सज्जन महोदय प्रिंसिपल की कुर्सी पर आराम फरमा रहे थे और बच्चे इधर उधर घूम रहे थे। जब इस मामले में उनसे बात की गयी तो हड़बड़ा से गये और बताया कि स्कूल की एक टीचर तो बीमार है जो कि एक दिन की छुट्टी लेकर अपने घर गई है और दूसरी जो टीचर है वही स्कूल की प्रेंसिपल है, वो किसी काम से बाहर गयी है। जब उससे पूछा कि आप कौन है तो उसने बताया कि मैं एक प्राइवेट कर्मचारी हूँ मुझे ज्योति मैडम ने 2000 रूपए महीने पर रखा है और मैं यही बच्चो को पढ़ाता हूं।

क्या बोली प्रिंसिपल :

स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति का मोबाइल नंबर लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो लखीमपुर जा रही है। जीआईसी लखीमपुर में बच्चो की खेल प्रतियोगिता में उनकी डियूटी लगी है और गेम समिति में उनको मेंबर बनाया गया है और वे शाम को वापस आ जाएँगी। दूसरे दिन भी मैडम स्कूल नहीं पहुँची।

दूसरे दिन जब बात की गई तो बताया कि वह अभी तीन दिनों के बाद ही आयेगी पर तीसरे दिन जब स्कूल में तैनात प्राइवेट कर्मचारी से आम जनता बनकर बात की तो उसने बताया कि भइया दोनों मेडम पाँच छः दिनों से स्कूल नहीं आ रही है हम बहुत परेशान है कोई पढ़ाई नहीं होती है। स्कूल में लड़कियां और लड़के सभी बड़े-बड़े है। कभी कोई बात हो जायेगी तो हम क्या करेंगे।

क्या बोले जिम्मेदार :

जब इस संम्बंध में उप जिलाधिकारी मोहम्मदी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि आप सम्बंधित विभाग के अधिकारी से बात करिये मेरे पास अभी टाइम नहीं है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ज्योति मैडम कल तो यहाँ आई थी। ऑफिस के काम से पर अगर पाँच दिन से नहीं आ रही है तो मै इस मामले को अपने स्तर से देखता हूं।

सवाल यह उठता है कि अगर दो टीचरों में एक टीचर बीमार है तो अधिकारियो द्वारा दूसरे टीचर की डियूटी लगाना ये साफ़ करता है कि अधिकारी की जानकारी में है कि स्कूल में प्राइवेट कर्मचारी है और वो स्कूल चलाएगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

अचानक छत गिरने से मलवे में दबकर वृद्ध महिला की मौत

Desk
2 years ago

सीएम के जाने बाद दलित बस्ती के लोग आपस मे भिड़े जमकर लाठी डंडो से किये मारपीट, दलित बस्ती के पंडाल में लगे गुबारे और बैनर पोस्टर को लूटने के मामले में हुई मारपीट, एक लड़की का सर फटा ,मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, गौरी बाजार थाना क्षेत्र के लबकनी गांव में आये थे सीएम योगी आदित्यनाथ.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अखिलेश ने भी जो विधायक नहीं थे, उनको बंगला दिया था: शिवपाल यादव

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version