उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त करने के लिए अपने कार्यभार संभालने के बाद से ही लगातार एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार से मुख्यमंत्री योगी ने विभागों की प्रेजेंटेशन देखनी शुरू कर दी है।

शिक्षा विभाग की प्रेजेंटेशन:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार से विभागों की प्रेजेंटेशन देखनी शुरू कर दी है।
  • जिसके तहत सोमवार को शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने सीएम योगी को प्रेजेंटेशन दी।
  • प्रेजेंटेशन देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये हैं।
  • सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी देर रात तक शिक्षा विभाग की प्रेजेंटेशन देख रहे थे।

फीस के ढांचे पर रखे नजर:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग की प्रेजेंटेशन देखने के बाद अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
  • जिसमें उन्होंने अधिकारियों से फीस के ढाँचे पर नजर रखने को कहा है।
  • साथ ही यूपी बोर्ड में नक़ल की वारदातों को भी रोकने के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं।
  • इतना ही नही मुख्यमंत्री योगी करीब 54 बोर्ड परीक्षा केन्द्रों को निरस्त करने का आदेश जारी कर चुके हैं।
  • इसके साथ ही अन्य 534 परीक्षा केंद्र नक़ल कराने के चलते भविष्य में परीक्षा नहीं करा पाएंगे।
  • वहीँ सूबे में नक़ल करते हुए 1419 की गिरफ़्तारी हो चुकी है।
  • साथ ही 359 अध्यापकों के खिलाफ भी नकल कराने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें