Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

समाजवादी सिद्धांतों से भटके अखिलेश हैं यदुवंशी विरोधी- एहसान खान

Akhilesh Yadav will attend Govardhan Puja on 8th november in Varanasi

Akhilesh Yadav will attend Govardhan Puja on 8th november in Varanasi

सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव ने अखिलेश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शिवपाल की प्रसपा भाजपा को कितना टक्कर देगी ये देखना होगा लेकिन समाजवादी पार्टी को इससे नुकसान होगा, ये तो तय है। यही कारण है कि प्रसपा नेता भाजपा पर हमलावर होने के साथ ही अब अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर भी बयान दे रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और मुलायम के करीबी ने अखिलेश यादव को यादवों का विरोधी बताते हुए बड़ा बयान दिया है।

अखिलेश हैं यदुवंशी विरोधी :

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता एवं आजमगढ़ के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एहसान खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह नीतियों व सिद्धांतों से भटक गये हैं। वह अब यदुवंशी विरोधी बन गए है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद क्रमशः डीपी यादव, रमाकान्त यादव, भालचन्द्र यादव, बालेश्वर यादव का किस तरह अपमान किया आपके सामने है। मुख्तार अंसारी अतीक अहमद को पार्टी में लेकर किस कदर जलील किया। अजीम भाई को पार्टी का जिलाध्यक्ष रहते हुये किस कदर जुल्म ढहाया।

प्रसपा रैली तय करेगी देश का भविष्य :

आजमगढ़ के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के करीबी एहसान खान ने कहा कि 9 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित महारैली प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति की दशा तय करने जा रही है। उत्तर प्रदेश की जनता इसी रैली से यह भी साबित कर देगी कि असला समाजवाद शिवपाल जी के नेतृत्व में स्थापित हो चुका है।

Related posts

लखनऊ:- लखनऊ के शहीद स्मारक पर शुरू हुआ कांग्रेस का सत्याग्रह

Desk
2 years ago

उपचुनाव: सिकंदरा विधानसभा सीट पर मतदान आज

7 years ago

सस्ते राशन के साथ साथ अब प्रत्येक राशनकार्ड धारक को मिलेगा उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version