Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही- आठ डाइंग प्लांटों को सीज करने का दिया गया आदेश।प्रशासन ने 3 डाइंग प्लांटों को किया सीज,अन्य पर कार्रवाई जारी।

भदोही- आठ डाइंग प्लांटों को सीज करने का दिया गया आदेश।प्रशासन ने 3 डाइंग प्लांटों को किया सीज,अन्य पर कार्रवाई जारी।

भदोही:8 डाइंग प्लांटों को सीज करने का दिया गया आदेश।प्रशासन ने 3 डाइंग प्लांटों को किया सीज।

भदोही जिले की मोरवा नदी में आठ डाइंग प्लांटों के द्वारा केमिकल युक्त प्रदूषित पानी बहाया जा रहा था जिसको लेकर उत्तर प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कालीन के आठ डाइंग प्लांटों को सीज करने का आदेश दिया था जिसके बाद सभी आठ डाइंग प्लांटों को प्रशासन ने सीज कर दिया है गौरतलब है की मोरवा नदी का पानी आगे जाकर गंगा नदी में मिलता है ऐसे में यह डाइंग प्लांट गंगा के जल को भी प्रदूषित कर रहे थे l

भदोही जनपद में बड़े पैमाने पर कालीन का निर्माण कर कालीनो को विदेशो में एक्सपोर्ट किया जाता है कालीन की उलेन की रंगाई करने के लिए कई खतरनाक केमिकल का प्रयोग किया जाता है नियम के मुताबिक डाइंग प्लांटों को प्रदूषित पानी को ईटीपी प्लांट के माध्यम से शुद्ध करने के बाद बहाया जाना चाहिए लेकिन ईटीपी प्लांट के खर्च से बचने के लिए कई डाइंग प्लांट प्रदूषित पानी को ही बहा रहे थे l यह सभी डाइंग प्लांट मोरवा नदी के पास कारपेट सिटी में संचालित हो रहे थे ऐसे में केमिकल युक्त प्रदूषित पानी सीधा मोरवा नदी में जा रहा था जिससे मोरवा नदी का पानी इतना प्रदूषित हो गया था की नदी के पानी का रंग तक गुलाबी हो गया है आपको बता दे की मोरवा नदी का पानी आगे जाकर गंगा नदी में मिलता है ऐसे में मोरवा के साथ गंगा को भी प्रदूषित किया जा रहा था l उत्तर प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा कराई गई जाँच के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कारपेट सिटी के आठ डाइंग प्लांटों को सीज कर दिया है l तहसीलदार भारी पुलिस के साथ इन प्लांटों पर पहुंचे और उन्होंने मशीनों को सीज करने के साथ इन प्लांटों के संचालन पर रोक लगा दी है l

Related posts

आय से अधिक सम्पत्ति मामले में आज़म खान के खिलाफ आयकर विभाग ने शुरू की जाँच

Short News
7 years ago

सीमेंट सरिया भरे ट्रैक्टर ने 14 वर्षीय बालक को कुचला दर्दनाक मौत, घटना के बाद मौके से फरार हुआ ट्रेक्टर चालक, नाराज लोगों ने बदायूं मार्ग पर लगाया जाम पुलिस मौके पर, उसहैत थाना क्षेत्र के परबीन नगला गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अमर-प्रेमः रामगोपाल के बदले सुर, पार्टी में नहीं है कोई बाहरी!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version