राजधानी लखनऊ में पिछले महीनों में हुई चोरी और टप्पेबाजी की 24 घटनाओं का खुलासा करते हुए इंदिरानगर और गाजीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी और टप्पेबाजी का भारी मात्रा में सामान, नगदी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया। हालांकि गाजीपुर में पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपियों के परिजनों ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले पुलिस ने दबिश देकर उनके घरवालों को पीटा। घर से तीन लोगों को पकड़ लिया और घर का सामान उठा लिया। इतना ही नहीं महिलाओं के पायल और बिछिया तक निकलवा लिए। आरोप है कि पिटाई के बाद पुलिस ने सभी से जुर्म कबूल करवा लिया। पकड़े गए लोगों ने एक नाबालिग भी है जबकि पुलिस ने उसे बालिग बताकर जेल भेज दिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चोरी/टप्पेबाजी की आठ घटनाओं का अनावरण[/penci_blockquote]
क्षेत्राधिकारी गाजीपुर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा शहर में घटित टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने व अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तारी बरामदगी के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक ट्रांसपोर्ट हरेंद्र कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक गाजीपुर अमित कुमार के निर्देशन में सीओ गाजीपुर सर्कल पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना तंत्र की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। गणतंत्र दिवस दिवस पर टप्पेबाजों वालों के टेंस के चार सदस्यों को मुंशी पुलिया चौराहे से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 8 घटनाओं का अनावरण किया है। आरोप है कि लखनऊ के अलावा यह शातिर शहर उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे, उपनिरीक्षक लोकेश गौतम गाजीपुर, अनीश कुमार सिंह इंदिरानगर, हेड कांस्टेबल पवन सिंह गुडंबा, नागेंद्र सिंह सर्किल गाजीपुर, कांस्टेबल आनंद पटेल, राहुल गिरी क्राइम सर्किल गाजीपुर को सफलता प्राप्त हुई है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ऐसे देते थे घटनाओं को अंजाम, ये सामान हुआ बरामद[/penci_blockquote]
सीओ ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन सुबह तड़के मुंशी पुलिया चौराहा सुलभ शौचालय के पास सभी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लखनऊ, कानपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बांदा, हमीरपुर में मुख्य रूप से अपराध करते हैं। यह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अस्तुरा से बैग काटकर, मास्टर चाभी से ताला खोलकर, बिस्कुट को पानी में मिलाकर कपड़ों में गाड़ी में डालकर गंदी वस्तु बताकर, विशेषकर बुजुर्ग लोगों को पुलिस की चेकिंग का भय दिखा कर उनके जेवरात उतरवाकर उनको चोरी/टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद आबिद निवासी बुढ़नपुर थाना स्योहारा बिजनौर, सफदर निवासी थाना मिलक रामपुर, सगीर, रॉबिन निवासी हमीदाबाद बिलासपुर रामपुर बताया है। इनके कब्जे से एक लाख 18000 रुपये नगद, 4 सोने की चूड़ियां,6 पायल, एक सोने का लॉकेट, 19 चांदी की बिछिया, एक उस्तरा, दो मास्टर चाभी, एक बिस्कुट का पैकेट, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाड़ इंदिरानगर, गोमती नगर, गुडंबा और बंथरा में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गाजीपुर पुलिस ने भी चार अभियुक्त किये गिरफ्तार[/penci_blockquote]
प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक सतीश कुमार यादव, राजेश कुमार राय, कमलेश राय, विजय शंकर सिंह, प्रमोद कुमार, कांस्टेबल अमित राठी, कृष्ण कुमार ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम राजेश कश्यप निवासी हरिहरपुर कमलापुर सीतापुर हालपता झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 14 थाना इंदिरा नगर, सूरज कुमार, भानु कश्यप निवासी बर्बरपुर थाना संदना जिला सीतापुर हालपता सेक्टर 14 परमेश्वर बिहार खड़कपुर इंदिरानगर, अमित उर्फ छंगा निवासी चौड़िया पुरवा बिसवां रोड कमलापुर सीतापुर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, 8 मिस फायर, एक नकाब, एक एलईडी, एक मोबाइल, दो चांदी की चेन, 1 जोड़ी पायल, 5 जोड़ी बिछिया, एक सोने की अंगूठी और 27000 रूपये नगद बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ गाजीपुर, इंदिरा नगर, विकास नगर, अलीगंज में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें