Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

15 साल लिव-इन में रहने के बाद बुजुर्ग ने की शादी

ये कोई फ़िल्मी कहानी नहीं बल्कि एक हकीकत है जो कि उत्तर प्रदेश के ललितपुर की है। दोनों प्रेमी एक रेलवे स्टेशन पर मिलते हैं और फिर इन दोनों को प्यार हो जाता है। फ़िल्मी स्टाइल में सब कुछ घटित होने वाली इस प्रेम कहानी में दोनों 15 साल तक लिव-इन में रहने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए।

शनिवार को हुई इस शादी में पूरा गांव मौजूद था। दूल्हे की उम्र 70 साल और दुल्हन 65 साल की है। इस अजीबोगरीब शादी की चर्चा पुरे क्षेत्र में हो रही है।

दूल्हा ‘बीजू‘ कुंवारा था और उसी दौरान ‘गोली’ से वो ललितपुर रेलवे स्टेशन पर मिला था। बीजू ने बताया कि जब वो रेलवे स्टेशन पर बैठे थे तभी उनकी नजर एक औरत पर पड़ी जो बहुत परेशान लग रही थी। पूछने पर उसने अपना नाम गोली बताया और बोली कि वो उड़ीसा (ओडिशा) की रहने वाली है। जब उस औरत ने बीजू से मदद मांगी तो वो बेहिचक तैयार हो गया और अपने साथ ले आया।

lalitpur-wedding

गांव आने पर लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी थी और लोग समझाने कि बिना शादी किये ऐसे रहना गलत है। गांव वालों की बातों को सुनने के बाद इन्होने ‘मटक-भंवर विवाह‘ कर लिया।

बुंदेलखंडी परंपरा के अनुसार, जब लड़का कुंवारा हो और लड़की पहले से ही शादीशुदा हो तो इसके लिए एक रिवाज है जिसमें एक मटके को सजाकर मंगलसूत्र, सिंदूर और फूल-माला रख दी जाती है। इस प्रकार की शादी में लड़का और लड़की एक साथ फेरे नहीं लेते हैं। उसके बाद दूल्हा उस मटके को लेकर साथ फेरे लेता है और इस प्रकार विवाह संपन्न होता है। 

Related posts

मदरसे में यौन शोषण, परिजनों की नहीं सुनता था मैनेजर

Praveen Singh
7 years ago

बलिया -रिटायर्ड IPS अधिकारी बलिया से लड़ेंगे चुनाव।

Desk
3 years ago

सहारनपुर: सेल्समैन से गन प्वाइंट पर की गई लूट

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version