Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

15 साल लिव-इन में रहने के बाद बुजुर्ग ने की शादी

lalitpur wedding

ये कोई फ़िल्मी कहानी नहीं बल्कि एक हकीकत है जो कि उत्तर प्रदेश के ललितपुर की है। दोनों प्रेमी एक रेलवे स्टेशन पर मिलते हैं और फिर इन दोनों को प्यार हो जाता है। फ़िल्मी स्टाइल में सब कुछ घटित होने वाली इस प्रेम कहानी में दोनों 15 साल तक लिव-इन में रहने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए।

शनिवार को हुई इस शादी में पूरा गांव मौजूद था। दूल्हे की उम्र 70 साल और दुल्हन 65 साल की है। इस अजीबोगरीब शादी की चर्चा पुरे क्षेत्र में हो रही है।

दूल्हा ‘बीजू‘ कुंवारा था और उसी दौरान ‘गोली’ से वो ललितपुर रेलवे स्टेशन पर मिला था। बीजू ने बताया कि जब वो रेलवे स्टेशन पर बैठे थे तभी उनकी नजर एक औरत पर पड़ी जो बहुत परेशान लग रही थी। पूछने पर उसने अपना नाम गोली बताया और बोली कि वो उड़ीसा (ओडिशा) की रहने वाली है। जब उस औरत ने बीजू से मदद मांगी तो वो बेहिचक तैयार हो गया और अपने साथ ले आया।

गांव आने पर लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी थी और लोग समझाने कि बिना शादी किये ऐसे रहना गलत है। गांव वालों की बातों को सुनने के बाद इन्होने ‘मटक-भंवर विवाह‘ कर लिया।

बुंदेलखंडी परंपरा के अनुसार, जब लड़का कुंवारा हो और लड़की पहले से ही शादीशुदा हो तो इसके लिए एक रिवाज है जिसमें एक मटके को सजाकर मंगलसूत्र, सिंदूर और फूल-माला रख दी जाती है। इस प्रकार की शादी में लड़का और लड़की एक साथ फेरे नहीं लेते हैं। उसके बाद दूल्हा उस मटके को लेकर साथ फेरे लेता है और इस प्रकार विवाह संपन्न होता है। 

Related posts

बरेली: नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की काम चोरी बनी गंदगी की वजह

Shivani Awasthi
6 years ago

आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज फिर से धरना प्रदर्शन पर बैठ गई, जिद पर अड़ी है कि जब तक हम आंगनवाड़ी महिला कर्मचारियों की सुनवाई नहीं होने तक हम ऐसे ही जिद पर अड़े रहेंगे.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

डिप्टी सीएम केशव मौर्या का बयान- सबका साथ सबका विकास होगा, यूपी में सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा, सड़कों पर हमें 16 सौ करोड़ की बचत की है, सपा-बीएसपी के विलय से हमें खुशी होगी, बीएसपी को विलय से कोई फायदा नहीं होने वाला, 2019 में 2014 दोहराया जाएगा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version