Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

15 साल लिव-इन में रहने के बाद बुजुर्ग ने की शादी

ये कोई फ़िल्मी कहानी नहीं बल्कि एक हकीकत है जो कि उत्तर प्रदेश के ललितपुर की है। दोनों प्रेमी एक रेलवे स्टेशन पर मिलते हैं और फिर इन दोनों को प्यार हो जाता है। फ़िल्मी स्टाइल में सब कुछ घटित होने वाली इस प्रेम कहानी में दोनों 15 साल तक लिव-इन में रहने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए।

शनिवार को हुई इस शादी में पूरा गांव मौजूद था। दूल्हे की उम्र 70 साल और दुल्हन 65 साल की है। इस अजीबोगरीब शादी की चर्चा पुरे क्षेत्र में हो रही है।

दूल्हा ‘बीजू‘ कुंवारा था और उसी दौरान ‘गोली’ से वो ललितपुर रेलवे स्टेशन पर मिला था। बीजू ने बताया कि जब वो रेलवे स्टेशन पर बैठे थे तभी उनकी नजर एक औरत पर पड़ी जो बहुत परेशान लग रही थी। पूछने पर उसने अपना नाम गोली बताया और बोली कि वो उड़ीसा (ओडिशा) की रहने वाली है। जब उस औरत ने बीजू से मदद मांगी तो वो बेहिचक तैयार हो गया और अपने साथ ले आया।

lalitpur-wedding

गांव आने पर लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी थी और लोग समझाने कि बिना शादी किये ऐसे रहना गलत है। गांव वालों की बातों को सुनने के बाद इन्होने ‘मटक-भंवर विवाह‘ कर लिया।

बुंदेलखंडी परंपरा के अनुसार, जब लड़का कुंवारा हो और लड़की पहले से ही शादीशुदा हो तो इसके लिए एक रिवाज है जिसमें एक मटके को सजाकर मंगलसूत्र, सिंदूर और फूल-माला रख दी जाती है। इस प्रकार की शादी में लड़का और लड़की एक साथ फेरे नहीं लेते हैं। उसके बाद दूल्हा उस मटके को लेकर साथ फेरे लेता है और इस प्रकार विवाह संपन्न होता है। 

Related posts

सिंचाई मंत्री ने किया गोमती का निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने का दिया आदेश!

Divyang Dixit
9 years ago

प्रधानमंत्री आवास योजना में करोड़ों का घोटाला, पीडी और प्रधानों के गठजोड़ से जमकर लूट, परियोजना निदेशक डीआरडीए का कारनामा, ग्राम्य विकास मंत्री के चहेते है पीडी अरविन्द सिंह, केंद्र सरकार की आवास योजना बनी मजाक, कागज में लक्ष्य पूरा अपात्रों को मिला लाभ, 20 से 30 हजार लेकर बांटे गए प्रधानमंत्री आवास, कुंडा,बाबागंज,बिहारगंज सांडवा,चन्द्रिका में बड़ा खेल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

राजनाथ, योगी के साथ करेंगे लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन, ये है टाइम

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version