दो बच्चों की दम घुटने से मौत,दो का चल रहा इलाज|

मुरादाबाद | यूपी के मुरादाबाद में बड़ों की लापरवाही देखने को मिली है जिसका खामियाजा दो बच्चों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा दरहसल मुरादाबाद के मूंढापांडे में सोमवार दोपहर में कार में दम घुटने से दो बच्चों की मौत हो गई। बंद कार में चार बच्चे थे, जिनमें से दो बेहोश हैं उनका इलाज चल रहा है। कार धूप में घर के बाहर खड़ी थी और बच्चे उसमें बंद हो गए। यह बच्चे कार में बैठकर खेल रहे थे। इसी बीच सेंट्रल लॉक से कार बंद हो गई।

तीन दिन पहले ही  खरीदी थी कार |

वीरपुर थान गांव निवासी कारपेंटर नासिर हुसैन ने तीन दिन पहले ही कार खरीदी थी। रविवार की रात को कार उन्होंने उस्मान के यहां खड़ी कर दी थी। नासिर कार के दरवाजे का लॉक लगाना भूल गया था। सोमवार को नासिर का बेटा अलकाब (5) उनके चाचा बब्बन का बेटा अलताफ (6) और भांजे अलफेज (4), अक्शरजा (5) कार में खेलने लगे। इस दौरान कार का दरवाजा लॉक हो गया। कार तेज धूम में खड़ी थी।

खाना खाने के लिए आया था घर देखा तो चारों बच्चे कार पड़े थे बेहोश

नासिर ने बताया कि वह दलतपुर में कारपेंटर का काम करता है। दोपहर को घर खाना खाने के लिए आया तो बच्चों का पता नहीं था। गांव में ही उसकी ससुराल है। उसने वहां जाकर बच्चों का पता किया तो यह जानकारी मिली कि बच्चों को कार से पास खेलते हुए देखा गया है। उसने कार के पास जाकर देखा तो चारों बच्चे उसमें बेहोश पड़े थे। बच्चों को देखते ही उसने शोर मचा दिया। इस पर तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। अलकाब और अक्शरजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अलफेज और अलताफ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि प्राथमिक जांच में दम घुटने से बच्चों की मौत होना लग रहा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें