उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के लिए गुरुवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया है। अब किसी भी पार्टी का बाजा नहीं बजेगा। लेकिन पार्टियों के प्रत्याशी घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकते हैं।

छठे चरण है मतदान

  • बता दें कि छठे चरण में महज 9 फीसदी महिला प्रत्याशी मैदान में हैं।
  • छठे चरण में सात जिलों आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज और मऊ की 49 विधानसभा सीटों पर चार मार्च को मतदान होना है।
  • गुरुवार को कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने चुनावी रैलियों और जनसभाओं, रोड शो के जरिये अपने-अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।

प्रशासन ने की फुलप्रूफ व्यवस्था

  • बता दें यूपी के विस चुनाव में छठे चरण का मतदान शनिवार सुबह 7:00 से ही शुरू हो जायेगा।
  • इसके लिए प्रशासन भी कमर कसे हुए है।
  • छठे चरण के मतदान में इस बार दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
  • इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।
  • यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे।
  • खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेस उपचार करने में सहायता प्रदान करें।
  • मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें