उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच चुनाव को लेकर गठबंधन हो चुका है, जिसके तहत रविवार 29 जनवरी को राहुल गाँधी और अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे, साथ ही प्रेस कांफ्रेंस के बाद अखिलेश-राहुल रोड शो भी निकालेंगे।
रोड शो को प्रशासन ने दी अनुमति:
- कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे।
- प्रेस कांफ्रेंस के बाद अखिलेश-राहुल एक साथ रोड शो निकालेंगे।
- यह रोड शो GPO से शुरू होकर चौक घंटाघर पर खत्म होगा।
- साथ ही कांग्रेस-सपा के रोड शो को प्रशासन द्वारा अनुमति भी दे दी गयी है।
- रोड शो के लिए कांग्रेस और सपा दोनों ने ही प्रशासन से अनुमति मांगी थी।
- यह रोड शो करीब 12 किमी लम्बा होगा।
GPO से घंटाघर तक स्पेशल सिक्योरिटी:
- राहुल गाँधी और अखिलेश यादव रविवार को यूपी चुनाव के तहत रोड शो का आयोजन करने वाले हैं।
- जिसके तहत प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
- इसके साथ ही रोड शो के तहत GPO से लेकर घंटाघर तक स्पेशल सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है।
- रोड शो में अतिरिक्त फ़ोर्स और मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे।
आचार संहिता के तहत होगी वीडियो रिकॉर्डिंग:
- राहुल और अखिलेश रविवार को रोड शो निकालेंगे।
- जिसे प्रशासन द्वारा अनुमति दी जा चुकी है।
- लेकिन आचार संहिता के मद्देनजर रोड शो की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Election Commission
#election commission gives permission
#election commission gives permission to sp-congress joint road show
#model code of conduct road show
#sp-congress joint road show
#अखिलेश यादव
#आचार संहिता
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#कांग्रेस
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
#राहुल गांधी
#लखनऊ
#विधानसभा चुनाव 2017
#वीडियो रिकॉर्डिंग
#सपा
#समाजवादी पार्टी
#संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार