उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बाद पार्टी में नेतृत्व के दो चेहरे बन गए हैं, जिसके बाद पार्टी पर अपने हक़ के लिए सपा प्रमुख चुनाव आयोग की शरण में पहुंचे थे। जिसके बाद अखिलेश खेमे की ओर से रामगोपाल यादव भी अपना पक्ष लेकर चुनाव आयोग पहुंचे थे।
अखिलेश खेमे को भी चुनाव आयोग ने दिया समय:
- समाजवादी पार्टी में मची घमासान के चलते सपा प्रमुख सोमवार को चुनाव आयोग से मिलेंगे।
- जिसके लिए सपा प्रमुख को चुनाव आयोग ने 12.45 बजे का समय दिया है।
- इसके साथ ही अखिलेश यादव खेमे को चुनाव आयोग की ओर से समय दे दिया गया है।
- चुनाव आयोग ने अखिलेश खेमे को दोपहर 2.30 बजे का समय दिया है।
- इस दौरान रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल चुनाव आयोग से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश भी जा सकते हैं चुनाव आयोग:
- रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल अखिलेश खेमे की ओर से चुनाव आयोग से मिलेंगे।
- इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी चुनाव आयोग से मिलने पहुँच सकते हैं।
चुनाव आयोग ने 9 जनवरी तक का दिया था समय:
- सपा में मचे घमासान के बाद पार्टी दो धड़ों में बंट चुकी हैं।
- जिसके बाद पार्टी पर अपने हक़ लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग पहुंचे थे।
- जिसके बाद ही अखिलेश खेमे की तरफ से रामगोपाल यादव अपना पक्ष लेकर चुनाव आयोग के पास गए थे।
- चुनाव आयोग ने सोमवार 9 जनवरी तक आयोग के सामने हलफ़नाम पेश करने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें: रामदास अठावले रॉयल कैफ़े में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#akhilesh side
#election commission india
#election commission india gives time to akhilesh side
#naresh agrawa
#ramgopal yadav
#अखिलेश खेमे को दिया समय
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी
#चुनाव आयोग
#चुनाव आयोग ने अखिलेश खेमे को दिया समय
#नरेश अग्रवाल
#नेतृत्व के दो चेहरे
#रामगोपाल यादव
#सपा प्रमुख
#सपा प्रमुख चुनाव आयोग
#सपा प्रमुख चुनाव आयोग की शरण में पहुंचे
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार