चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। निवार्चन आयोग ने अरविंद केजरीवाल को उनके गोवा में रिश्वत संबंधी बयान को लेकर घेरा है। आयोग के अनुसार उन्होंने अपने इस बयान से आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

केजरीवाल के खिलाफ दर्ज होगा आचार उल्लंघन का मामला

  • चुनाव आयोग ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ अपना रूख कड़ा कर लिया है।
  • आयोग ने उन्हें 8 जनवरी को गोवा में अन्य पार्टियों से पैसे लेकर ‘आप’ को ही वोट देने के बयान पर घेरा है।
  • चुनाव आयोग ने केजरीवाल के खिलाफ केज दर्ज करने के साथ ही 31 जनवरी तक इस पर रिपोर्ट भी मांगी है।
  • बता दें कि इसी बयान पर चुनाव आयोग ने पहले केजरीवाल को चेतावनी दी थी।
  • लेकिन केजरीवाल ने उल्टा आयोग से कोर्ट में जाने की बात कह दी थी।

 

क्या है पूरा मामला

  • गत 8 जनवरी को सीएम केजरीवाल गोवा में चुनावी रैली संबोधित करने पहुंचे थे।
  • यहां वह गोवा के बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन किया था।
  • उन्होंने कहा था कि कांग्रेस-बीजेपी के उम्मीदवार पैसे दे तो लें लेना,
  • लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही देना।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें